J&K : त्राल में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल, वरिष्ठ मंत्री बाल-बाल बचे
NULL
पुलवामा : जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बाल-बाल बच गए हैं। गुरुवार की दोपहर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ग्रेनेड ब्लास्ट में जम्मू कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के कई जवान घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस धमाके में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पुलिस और पैरमिलिट्री फोर्स के 30 लोग घायल हो गए हैं। धमाके के बाद हमलावरों ने मौके पर फायरिंग भी की है। हमले में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इससे पहले, बुधवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुंरग के पास सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया गया। बनिहाल इलाके में हुए इस हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान शहीद हो गया। हमले में पांच जवान जख्मी भी हुए।के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बॉर्डर पर सड़क बना रही थी। एसएसबी की 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी। कैंप पर अचानक ही गोलीबारी शुरू हुई और कुछ ही समय में रुक भी गई।
इससे पहले, बुधवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुंरग के पास सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया गया। बनिहाल इलाके में हुए इस हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान शहीद हो गया। हमले में पांच जवान जख्मी भी हुए। जम्मू से सटे बनिहाल के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बॉर्डर पर सड़क बना रही थी। एसएसबी की 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी। कैंप पर अचानक ही गोलीबारी शुरू हुई और कुछ ही समय में रुक भी गई।