W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा, PM मोदी को दिया समर्थन

आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

09:23 AM May 01, 2025 IST | Himanshu Negi

आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

पहलगाम आतंकी हमले पर jknc प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा  pm मोदी को दिया समर्थन

फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे सुरक्षा चूक और पाकिस्तान के अस्थिरता प्रयासों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कदमों का समर्थन किया और पाकिस्तान की भड़काऊ टिप्पणियों की आलोचना की।

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बैठक का दौर जारी है। कई नेताओं और मंत्रियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की। इसे सुरक्षा चूक और जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के पाकिस्तान के प्रयासों के लिए जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की दो-राष्ट्र सिद्धांत पर भड़काऊ टिप्पणी की आलोचना की, साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया के लिए समर्थन व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement

खुफिया चूक का मामला था

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सुरक्षा और खुफिया चूक का मामला था। पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में सभी लोग अच्छे से जिंदगी जी रहे थे लेकिन पाकिस्तान को यह सब पसंद नहीं आया होगा। इसलिए पाकिस्तान ने यह पहलगाम हमला किया। लेकिन उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि इसका भारत में मुसलमानों पर क्या असर पड़ने वाला है।

पहलगाम हमले पर NIA का बड़ा खुलासा, एक हफ्ते पहले ही वहां पहुंच गए थे आतंकी

केंद्र सरकार को पूरा समर्थन

इससे पहले मंगलवार को, जेकेएनसी प्रमुख ने केंद्र सरकार को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पहलगाम हमले के जवाब में जो भी ज़रूरी कदम उठाने चाहिए, उठाने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीन सेवा प्रमुखों मौजूद थे। इस दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है। पीएम को जो भी करना है वह करना चाहिए।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×