देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Jharkhand / Political Desk: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी के भीतर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, एक ओर जहां पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तौर पर नेतृत्व की कमी से दो-चार हो रही वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के छिटकने का दौर जारी है।
Highlights:
दरअसल, JMM के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होंने झारखंड की राजमहल संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
विजय हांसदा ने इस सीट पर वर्ष 2014 और 2019 में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैंने राजमहल में चेहरा बदलने की मांग की थी। लेकिन, पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया। विजय हांसदा के प्रति राजमहल में जनता में नाराजगी है। लोबिन ने कहा कि वह झामुमो नहीं छोड़ेंगे। पार्टी कार्रवाई करेगी तो और बात है। इसके साथ ही लोबिन हेंब्रम ने अपनी जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि राजमहल में विजय हांसदा की हार होगी। उनको दो बार जीत मिली, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जनता से मैंने राय ली है। लोग मेरे समर्थन में हैं। मैंने कभी ये नहीं कहा था कि पार्टी मुझे उम्मीदवार बनाए। विधायक ने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी से चुनावी मेनिफेस्टो में किया गया वादा निभाने को कहा। कभी किसी का विरोध नहीं किया। मैंने कहा कि ठोस स्थानीय और नियोजन नीति बननी चाहिए, लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया। स्पष्ट पेसा कानून नहीं बना। मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा और पार्टी भी नहीं छोड़ूंगा। यदि पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करना चाहती है तो स्वागत है। ये मेरा आखिरी फैसला है।