मार्च में कांची पीठ के शंकराचार्य से मुलाकात करेंगे और सनातन धर्म से नौजवानों को अवगत कराएंगे- जेएन त्रिवेदी
सनातन धर्म में शंकराचार्य को भगवान के रुप में देखा जाता हैं
06:22 PM Feb 22, 2020 IST | Desk Team
पटना: कांची पीठ में श्री श्री शंकराचार्य से 3 मार्च को जेएन त्रिवेदी मुलाकात करेंगे। त्रिवेदी के मुताबिक भारत के इतिहास में ब्रह्राणों की बड़ी भूमिका रही हैं। किसी भी जाति को भारत का इतिहास नहीं भूलना चाहिए, भारत के इतिहास में विभिन्न समाजों का पूर्ण मूल्यांकन होना चाहिए और देश हित में जो काम करे उसके साथ समाज के लोगों को आना चाहिए। इसी सिलसिले में त्रिवेदी कांची पीठ के शंकराचार्य से मुलाकात करेंगे, त्रिवेदी ने कहा कि सनातन धर्म में शंकराचार्य को भगवान के रुप में देखा जाता हैं। शंकराचार्य से मिलना यह मेरा सौभाग्य है, मुलाकात के बाद देश के नौजवानों को सनातन धर्म के बारे में बताया जाएंगा।
पटना में पिछले साल दिसंबर 2019 में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि व्यक्ति जाहे ब्राह्मण हो या फिर किसी भी जाति का हो उसे अपने समाज को सनातन धर्म से जोड़ने का काम करना चाहिए। ब्राह्मण समाज को अपने इतिहास को समझना होगा, और उसके अनुरूप ही अपने आचरण में सुधार करना चाहिए।
Advertisement
Advertisement