टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जेएनयू हिंसा : दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों से पूछताछ की

जेएनयू परिसर में पांच जनवरी को किए गए नकाबपोश भीड़ के हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को दो और संदिग्धों से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, फोरेंसिक विशेषज्ञ दिन भर सर्वर से संबद्ध डेटा हासिल करने में जुटे रहें।

05:06 PM Jan 14, 2020 IST | Shera Rajput

जेएनयू परिसर में पांच जनवरी को किए गए नकाबपोश भीड़ के हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को दो और संदिग्धों से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, फोरेंसिक विशेषज्ञ दिन भर सर्वर से संबद्ध डेटा हासिल करने में जुटे रहें।

जेएनयू परिसर में पांच जनवरी को किए गए नकाबपोश भीड़ के हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को दो और संदिग्धों से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, फोरेंसिक विशेषज्ञ दिन भर सर्वर से संबद्ध डेटा हासिल करने में जुटे रहें। 
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सुचेता तालुकदार और पी रंजन से हमले के बारे में दो-दो घंटे पूछताछ की। 
पांच जनवरी को जेएनयू परिसर में नकाबपोश लोगों की भीड़ ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था। 
इस हमले में घायल हुए चार लोगों से भी पूछताछ की गई। 
तालुकदार ने कहा, ‘‘मैंने पुलिस को डेढ़ पन्ने का बयान दिया। उन्होंने मुझसे पांच जनवरी की घटना के बारे में पूछा जैसे कि मैं उस दिन कहां थी, घायल छात्रों का विवरण और क्या मैं किसी और को पहचान सकती हूं। मुझे मेरी तस्वीर दिखाई गई (वह तस्वीर जो पुलिस ने पिछले हफ्ते संवाददाता सम्मेलन में जारी की थी)। 
सूत्रों के मुताबिक तालुकदार ने पुलिस को बताया कि तस्वीर बहुत धुंधली है। भाषा, साहित्य और संस्कृति अध्ययन स्कूल से बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी रंजन ने कहा, ‘‘मैंने पुलिस को उस दिन के अपने ठिकाने के बारे में एक पृष्ठ का बयान दिया है।’’ 
जेएनयू परिसर में नकाबपोश भीड़ के हमले में छात्रों और शिक्षकों समेत कुल 34 लोग घायल हुए थे। 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबूत जुटाने परिसर में पहुंची फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम (साइबर) ने पूरा दिन सर्वर से फुटेज हासिल करने में बिताया। उन्होंने बताया कि टीम बुधवार को फिर से विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। 
फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की निदेशक दीपा वर्मा ने कहा, ‘‘डेटा काफी ज्यादा है और कार्य जारी है। प्रयोगशाला को डेटा सौंपे जाने के बाद यह देखा जाएगा कि क्या हासिल किया गया और क्या पहले से उपलब्ध है।’’ 
सहायक निदेशक (क्राइम सीन डिवीजन), संजीव गुप्ता ने कहा कि कंप्यूटर फॉरेंसिक और फोटो टीमों ने मंगलवार को जेएनयू परिसर का दौरा किया तथा कंप्यूटर फॉरेंसिक टीम बुधवार को फिर से दौरा करेगी। 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप और गूगल को घटना में संलिप्त व्हाट्सएप समूहों का ब्योरा मुहैया कराने तथा संरक्षित करने का निर्देश दिया है। 
अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य छात्रों–अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा–फरार हैं। 
अवस्थी और शाह, जेएनयू के प्रथम वर्ष के छात्र हैं। 
पुलिस ने दौलत राम कॉलेज की छात्रा शर्मा की पहचान चेक शर्ट वाली नकाबपोश महिला के रूप में की है, जिसके हाथ में डंडा था। 
अपराध शाखा के अधिकारियों ने सोमवार को जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष समेत तीन छात्रों से पूछताछ की थी। 
घोष, तालुकदार, रंजन, दोलन सामंत, व्हास्कर विजय मेक, चुनचुन कुमार (पूर्व छात्र) और पंकज मिश्रा के नाम संदिग्धों में शामिल हैं। 
Advertisement
Next Article