उमर खालिद और शरजील इमाम के पुतले जलाने पर ABVP और JNUSU छात्रों में झड़प, जमकर चले जूते-चप्पल
JNU Violence: बीते गुरूवार को पूरे देश में दशहरा का त्यौहार मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्यौहार पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पर बवाल मच गया। एक छात्र संघ के लिए जो रावण था, वो दूसरे के लिए नेता। हर साल की तरह बार भी जेएनयू के छात्रों में दशहरा पर झड़प हो गई। दरअसल, दशहरा के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP) और जएनयू के वामपंथी छात्रों के समूह के बीच तब विवाद छिड़ गया, जब रावण के पुतले के साथ ही उमर खालिद और शहजील इमाम के पोस्टरों को भी लगाए गए।

JNU Violence Video: रावण के साथ लगाए शरजील-खालिद के पोस्टर
दरअसल, जेएनयू में जलाए जा रहे रावण के पुतले के दस सिरों पर दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम समेत कई लोगों की तस्वीरें लगी थीं। यह देखकर वामपंथी छात्र भड़क गए और हंगामा करने लगे। हालांकि, हंगामे की आधिकारिक वजह अभी तक सामने नहीं आई है। एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट छात्रों ने रावण दहन के दौरान जूते-चप्पल फेंके और कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की।
Shocking but not new!
The Leftist goons of SFI, DSF, AISA once again insulted our faith by disrupting the Durga Mata Visarjan on Dussehra eve inside JNU Campus. This is not protest, it is a direct attack on Hindu beliefs, our festivals, and Bharatiya civilisation’s soul. Every… pic.twitter.com/K1oyi4Q5lf
— ABVP (@ABVPVoice) October 2, 2025
JNU Dussehra Row: लेफ्ट छात्रों का विरोध
जेएनयूएसयू ने एक बयान जारी कर एबीवीपी पर राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। जेएनयूएसयू ने कहा कि एबीवीपी ने रावण दहन समारोह के दौरान जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद और शरजील इमाम को रावण के रूप में चित्रित किया, जबकि दोनों पिछले पांच सालों से जेल में हैं और अभी भी मुकदमे का सामना कर रहे हैं। जेएनयूएसयू ने सवाल उठाया कि जब मामला अदालत में लंबित है, तो एबीवीपी सार्वजनिक रूप से उमर और शरजील को कैसे दोषी ठहरा सकती है।
#WATCH | Delhi: JNUSU president Nitish Kumar says, "Around 9-10 am today, a poster started circulating in our groups, where they portrayed that they are going to do 'Ravan Dahan'. Umar Khalid and Sharjeel Imam, who were students of this campus and who had propelled a movement to… https://t.co/DoCuLoRNjr pic.twitter.com/lIs7kjBpjA
— ANI (@ANI) October 2, 2025
JNU Violence: एबीवीपी का आरोप
इससे पहले, एबीवीपी के छात्रों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान वामपंथी छात्रों पर हिंसक हमला करने का आरोप लगाया था। जेएनयू एबीवीपी के मंत्री प्रवीण पीयूष ने आरोप लगाया कि दुर्गा विसर्जन जैसे पवित्र अनुष्ठान के दौरान पथराव और छात्राओं पर हमले निंदनीय और शर्मनाक हैं और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। जेएनयू एबीवीपी के अध्यक्ष मयंक पांचाल ने कहा कि यह सिर्फ़ एक धार्मिक आयोजन पर हमला नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय की उत्सव परंपराओं और छात्रों की आस्था पर भी हमला है।
ये भी पढ़ें- ‘आई लव मोदी…’ I love Mohammad विवाद पर भड़के ओवैसी, PM के लिए कह दी बड़ी बात