Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jnvst 2026 Me Admission Kaise Le? जानें पूरा प्रॉसेस

03:17 PM Jul 30, 2025 IST | Amit Kumar
Jnvst 2026 Me Admission Kaise Le

Jnvst 2026 Me Admission Kaise Le: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। ऐसे में अब बिना किसी हड़बड़ी के Admission के सभी प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है.

Jnvst 2026 Admission Last Date

पहले यह तिथि 29 जुलाई 2025 थी, लेकिन अब छात्र 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जो माता-पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं, वे navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jnvst 2026 Admission: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जरूरी शर्तें

Jnvst 2026 Admission: ग्रामीण और शहरी कोटा से जुड़ी जानकारी

नवोदय विद्यालयों में 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। यह कोटा उन्हीं छात्रों के लिए है जिन्होंने कक्षा 3 से 5 तक की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो। वहीं जिन्होंने शहरी स्कूलों से पढ़ाई की है, उन्हें शहरी छात्र माना जाएगा और वे ग्रामीण कोटे के अंतर्गत नहीं आएंगे। बाकी 25% सीटों पर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है।

Jnvst 2026 Admission: कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री से एडमिशन

नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 और 11 में भी रिक्त सीटों के लिए एडमिशन का मौका मिलता है, जिसे लेटरल एंट्री कहते हैं। इच्छुक छात्र 23 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

Jnvst 2026 Application Form Kaise Bharein

छात्रों को आवेदन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

UPSC EPFO Recruitment 2025: कैसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रक्रिया

Advertisement

UPSC EPFO Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी (EO), लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 230 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

UPSC EPFO 2025 Vacancy Details

भर्ती के तहत कुल 230 पदों को दो प्रमुख श्रेणियों ( Categories) में बांटा गया है:

  • प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी (EO/AO) – 56 पद
  • सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) – 74 पद
  • (शेष पदों का विवरण विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा।)

UPSC EPFO 2025 Eligibility Criteria

1. EO/AO पद के लिए योग्यता:

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।

2. APFC पद के लिए योग्यता:

उम्मीदवार के पास डिग्री या समकक्ष योग्यता (Equivalent Qualification) होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त हो।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा की जानकारी विस्तृत अधिसूचना में दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

UPSC EPFO 2025 Selection Process

भर्ती की प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा (Pen & Paper Based) के माध्यम से किया जाएगा, जिसे संयुक्त भर्ती परीक्षा (Combined Recruitment Test – CRT) कहा जाएगा। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा की तारीख और अन्य विवरण बाद में आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article