Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आप भी पहली बार देने जा रहे हैं Job Interview, पहले से कर लें ये तैयारियां

12:45 PM Jun 23, 2024 IST | Aastha Paswan

Job Interviews Tips: इंटरव्यू के दौरान कई बातों पर अपना पॉजिटिव एटीट्यूड दिखाना जरूरी होता है तो वहीं कई बातों पर अपनी असहमति भी जतानी होती है। हालांकि कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से इंटरव्यू को कर सकते हैं क्रैक।

Job Interview पर जाने से पहले करें तैयारियां

आज हम आपको जॉब इंटरव्यू से जुड़े उन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे है। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी के साथ किसी भी जॉब इंटरव्यू को पास कर सकते है और एक अच्छी जॉब पाकर अपना करियर बना सकते है। जॉब इंटरव्यू से जुड़े इन टिप्स को उन सभी लोगों को जानना चाहिए जो जॉब ढूंढ रहे है या जिनका जॉब इंटरव्यू होने जा रहा है। अपने रिज्यूमे की एक कॉपी अपने पास जरूर रखें।

Advertisement

अपनी रिसर्च करके जाएं

कंपनी के कल्चर को लेकर थोड़ी-बहुत रिसर्च करके जाएं। जैसे- कंपनी में अपने बात-विचार रखने की आजादी है या नहीं? प्रॉब्लम पर मैनेजमेंट या एचआर एक्शन लेता है या नहीं। अगर आपकी जान-पहचान का कोई उस कंपनी में पहले से मौजूद है, तो उससे बातचीत कर आप इन चीजों की जानकारी ले सकते हैं।

जल्दीबाजी में जवाब न दें

इंटरव्यू के दौरान अगर आपको कोई सवाल समझ नहीं आता, तो बिना समझे उत्तर देने की गलती न करें, बल्कि उसे दोबारा पूछें। इससे इमेज डाउन हो जाएगी ऐसा बिल्कुल न सोचें।

अपना नजरिया बताना भी है जरूरी

कई बार ऐसी सिचुएशन भी आती है जहां हो सके आप सामने वाले की बात से सहमत न हो, तो ऐसे में गुस्से से काम न लें, बल्कि धैर्य के साथ अपनी बात रखें। चीजों को पहले क्लियर कर लेना सही होता है बजाय बाद में उस पर नाराजगी जाहिर करने के।

बातचीत के दौरान संकेत समझें

इंटरव्यू के दौरान सामने वाले का मूड भांपने की कोशिश करें। अगर आपको बातचीत से लग रहा है कि आपकी बातें सामने वाले को भड़का सकती हैं और आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है, तो वहां चुप रहना ठीक रहेगा। कई बार चुप रहकर भी आप सिचुएशन को अपनी ओर कर सकते हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article