
बालिवुड के किंग सलमान खान को बीते कुछ समय से धमकी मिल रही थी । जिसको देखते हुए सलमान की सुरक्षा भी बड़ा दी गई है । इन सबके बीच सलमान खाम को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी धाकड़ राम विश्नोई को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस और लूणी थाना पुलिस ने मिलकर ये कार्रवाई की है।
ई-मेल के जरिए दी थी धमकी 

आरोपी धाकड़ राम ही ने ई-मेल के जरिए सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस राम विश्नोई को मुंबई ले गई है। आपको बता दें धाकड़ राम विश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के पिता को भी धमकी देने का आरोप है। बीते दिनों सलमान खान को मिल रही धमकियों के बाद पुलिस ने सुरक्षा को और मजबूत किया था।
लारेंश बिश्ननोई सलमान खान को देता रहा है धमकी 
वैसे तो सलमान खान को लारेंश बिश्ननोई काफी समय से जान से मारने की धमकी देता रहा है हाल ही में मीडिया के सामने लारेंस बि्शनोई ने बताया की सलमान खान को वो जान से मरवाना चाहता है जब लारेंस से जान से मारने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि सलमान खान ने काले हिरण को मारा था। हिरण की बिश्ननोई समाज पूजा करता है सलमान ने बिश्ननोई समाज का अपमान किया है इसलिए मैं चाहता हूं सलमान जहां मै कहता हूं उस मंदिर में जाकर माफी मांग लेते उसे मै माफ कर दूंगा। लेकिन माफी नहीं मागी तो जो होगा वो देख लेना । बता दें ये वही लारेंस है जिसपर सिद्दू मूसेवाला को मरवाने का आरोप है।

वैसे तो सलमान खान को लारेंश बिश्ननोई काफी समय से जान से मारने की धमकी देता रहा है हाल ही में मीडिया के सामने लारेंस बि्शनोई ने बताया की सलमान खान को वो जान से मरवाना चाहता है जब लारेंस से जान से मारने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि सलमान खान ने काले हिरण को मारा था। हिरण की बिश्ननोई समाज पूजा करता है सलमान ने बिश्ननोई समाज का अपमान किया है इसलिए मैं चाहता हूं सलमान जहां मै कहता हूं उस मंदिर में जाकर माफी मांग लेते उसे मै माफ कर दूंगा। लेकिन माफी नहीं मागी तो जो होगा वो देख लेना । बता दें ये वही लारेंस है जिसपर सिद्दू मूसेवाला को मरवाने का आरोप है।