Jodhpur Road Accident: टेंपो-ट्रक की भिड़ंत, 6 यात्रियों की मौत; 14 घायल
Jodhpur Road Accident: जोधपुर जिले में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग के जोधपुर-बालेसर सेक्शन पर श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनाज की बोरियों से लदे एक ट्रक से टकरा गया। यह दुर्घटना खारी बेरी गांव के पास हुई।
Jodhpur news: घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि टेंपो गुजरात के बनासकांठा और धनसुरा क्षेत्रों से लगभग 20 तीर्थयात्रियों को लेकर रामदेवरा जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि तीन महिलाओं सहित कुल छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को बालेसर अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है। 14 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jodhpur Trailer-Trolley Accident: घटना की वजह क्या थी?
हादसे में टेंपो के आगे बैठे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों में से लगभग छह की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों के साथ पुलिस तुरंत सहायता में जुट गई।
ये भी पढ़ें: Sarabjit Kaur: भारतीय सिख महिला पाकिस्तान में लापता – प्यार की कहानी या एक बड़ा छल? सच हुआ उजागर