Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फैब 4 के सबसे फेवरेट बल्लेबाज़ बने जो रुट, दो साल से कर रहे हैं रनों की बारिश

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर के 10000 रन पूरे कर लिए हैं।

12:31 PM Jun 06, 2022 IST | Desk Team

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर के 10000 रन पूरे कर लिए हैं।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर के 10000 रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अब ‘फैब 4’ बल्लेबाजों के बीच टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फैब 4 में रुट के अलावा भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम शामिल है। ‘फैब फोर’ के बल्लेबाज इस पीढ़ी के सभी फोर्मट्स में बेस्ट बल्लेबाज माने जाने हैं। 
Advertisement
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 118 टेस्ट में 49.57 की औसत से 10015 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं। उनका व्यक्तिगत स्कोर 254 है। पिछले दो साल से रूट के बल्ले से खूब रन निकले हैं। रूट ने 26 मैचों में 53.68 की औसत से 2,416 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान सर्वश्रेष्ठ 228 के साथ नौ शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं।
वहीं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस फैब 4 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 101 टेस्ट मैच में उन्होंने 49.95 की औसत से 8043 रन बनाए है। उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। पिछले दो साल से कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 15 मैचों में 30.88 की औसत से 803 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ 6 अर्धशतक लगा सके हैं। वह 2019 से कोई शतक नहीं लगा सके हैं। 
Advertisement
Next Article