W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जो रूट तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचेंगे इतिहास

जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास

11:33 AM Dec 10, 2024 IST | Nishant Poonia

जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास

जो रूट तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड  टेस्ट क्रिकेट में रचेंगे इतिहास
Advertisement

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी शानदार फॉर्म और मेहनत से उन्होंने खुद को आधुनिक क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कुल रन 12,886 तक पहुंचा दिए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

रिकी पोंटिंग से सिर्फ 492 रन दूर

जो रूट अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (13,378 रन) से महज 492 रन पीछे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रूट जल्द ही पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं।

सचिन के रिकॉर्ड की ओर बढ़ते कदम

रूट ने 2021 के बाद से अपनी बल्लेबाजी को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। पिछले तीन सालों में उन्होंने 56.25 की औसत से 5,063 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शानदार शतक शामिल हैं। बेन स्टोक्स के टेस्ट कप्तान बनने के बाद रूट को अपनी बल्लेबाजी पर और ज्यादा ध्यान केंद्रित करने का मौका मिला, जिसका नतीजा उनकी निरंतरता में साफ नजर आता है।

3035 रन और सचिन के रिकॉर्ड तक

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए थे, जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है। रूट को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 3,035 रन और बनाने होंगे। उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि रूट इस आंकड़े को पार कर सकते हैं।

रूट की प्रेरक कहानी

जो रूट का सफर बताता है कि अगर कड़ी मेहनत, धैर्य और फोकस बनाए रखा जाए, तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अब यह देखना रोमांचक होगा कि क्या रूट सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के विशाल आंकड़े को तोड़ पाते हैं और टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं।

Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
Advertisement
×