जोफ्रा आर्चर ने 4 साल पहले ही भविष्यवाणी करके बता दिया था सुपर ओवर से इंग्लैंड बनेगा विश्व विजेता
बीते रविवार आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में लॉडर्स में खेला गया। न्यूूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार विश्व विजेता बन गया है।
06:43 AM Jul 16, 2019 IST | Desk Team
बीते रविवार आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में लॉडर्स में खेला गया। न्यूूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार विश्व विजेता बन गया है। इस मैच का नतीजा रन और विकेट से नहीं बल्कि आईसीसी के नियम के तहत निकला है। दरअसल मैच टाई हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया जो कि वह भी टाई हो गया।
Advertisement
उसके बाद मैच में लगाई गई दोनों टीमों द्वारा बाउंड्री के आधार पर मैच का परिणाम निकाला गया। इंग्लैंड की तरफ से सुपर ओवर जोफ्रा आर्चर ने डाला और उन्होंने सुपर ओवर टाई कराकर अपनी टीम का सपना सकार करते हुए विश्व विजेता बना दिया। जोफ्रा आर्चर के चार साल पहले के ट्वीट सोशल मीडिया पर मैच के बाद से खूब वायरल हो रहे हैं।
4 साल पहले कर दी थी आर्चर ने भविष्यवाणी
जोफ्रा आर्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चार साल पहले जो ट्वीट किए थे वह इस साल के फाइनल की कहानी को पूरी तरह से बता रहे हैं। जैसे ही यह ट्वीट्स सोशल मीडिया पर सामने आए उसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। आर्चर को लोगों ने भगवान कहते हुए कहा है कि उन्हें चार साल पहले ही इस मैच का हाल पता चल गया था। उस समय इंग्लैंड की टीम में आर्चर को शामिल नहीं किया गया था।
14 अप्रैल 2013 को जोफ्रा आर्चर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 16 रन और 6 गेंदें। खास बात तो यह है कि विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में भी सुपर ओवर खेला गया और इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने के लिए उन्हें 6 गेंदों में 16 रन बनाने से रोकने थे। यह सुवर ओवर आर्चर डाल रहे थे जिसमें न्यूजीलैंड के नीशम और गप्टिल 6 गेंदों में 15 रन बना पाया और विश्व चैंपियन इंग्लैंड पहली बार बन गया।
जोफ्रा आर्चर के कई ऐसे ट्वीट हैं जो हैरान कर रहे हैं। 29 मई 2014 को आर्चर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, लॉडर्स जाना चाहता हूं। इत्तेफाक तो देखिए लॉडर्स में ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का फाइनल मैच खेला गया।
उसके बाद 5 जुलाई 2015 को जोफ्रा आर्चर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था, सुपर ओवर में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। हैरानी की बात है कि इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने सुपर आेवर में गेंद जोफ्रा आर्चर को दी। इस सुपर ओवर में आर्चर ने न्यूजीलैंड को 15 रन बनाने दिए जिसके बाद इंग्लैंड विश्व कप जीत गया।
आर्चर के इन ट्वीट्स ने लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इन ट्वीट्स के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आर्चर फ्यूचर देख सकते हैं और अब वही सच हो रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में 24 साल के जोफ्रा आर्चर को विश्व कप टीम में मौका मिला। सबसे बड़े हीरो इंग्लैंड के लिए आर्चर बन गए हैं। इस विश्व कप टूर्नामेंट में आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 20 विकेट लिए हैं जो कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रहे हैं।
Advertisement