जोगिंदर शर्मा, गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा करते हुए कहा- 12 साल कैसे निकल गए पता नहीं चला
24 सितंबर 2007 को भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था। उस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाेनी
10:24 AM Sep 24, 2019 IST | Desk Team
24 सितंबर 2007 को भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था। उस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाेनी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया था।
Advertisement
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 157 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 75 रनों की पारी 54 गेंदों में बनाए थे। इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 30 रनों की पारी 16 गेंदों में खेली थी।
पाकिस्तान के जहां शुरुआत में दो विकेट गिर गए थे वहीं इमरान नजीर ने 33 रनों की पारी 14 गेंदों में खेलकर पाकिस्तान को मैच में रखा हुआ था। बीच के ओवरों में पाकिस्तान ने विकेट खो दिए थे। लेकिन बाद मिस्बाह-उल-हक ने रन चेज को जिंदा रखते हुए अंतिम ओवर तक मैच को लेकर गए।
पाकिस्तान टीम को अंतिम ओवर में 13 रनों की आवश्यकता थी। आखिरी ओवर में गेंद कप्तान धोनी ने हरभजन सिंह या यूसुफ पठान की जगह जोगिंदर शर्मा को थमाई थी।
अंतिम ओवर में मिस्बाह ने छक्का लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन स्कूप शॉट लगाने के चक्कर में वह आउट हो गए। शॉर्ट फाइन लेग पर एस श्रीसंत ने कैच पकड़ लिया और भारत यह मैच पांच रनों से जीत लिया।
विश्व कप 2007 विजेता टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने ट्वीट करके दुबारा इस पल को याद किया। यहां देखें ट्वीट-
1.
2.
Advertisement