टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हॉलीवुड एक्टर Johnny Depp की डेटिंग लाइफ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अपनी वकील को डेट कर रहे एक्टर!

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डिप पिछले कुछ सालों से सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चे में रहे। जॉनी को कोर्ट ट्रायल के दौरान उनकी वकील रही केमिली वास्केज़ के साथ डेटिंग रुमर्स की वजह से जमकर मीडिया कवरेज मिला था।

02:59 PM Sep 23, 2022 IST | Desk Team

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डिप पिछले कुछ सालों से सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चे में रहे। जॉनी को कोर्ट ट्रायल के दौरान उनकी वकील रही केमिली वास्केज़ के साथ डेटिंग रुमर्स की वजह से जमकर मीडिया कवरेज मिला था।

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप
पिछले कुछ सालों से सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर अपनी पूर्व पत्नी
एम्बर हर्ड के तलाक और मानहानि केस को लेकर खूब
लाइमलाइट में रहे। हालांकि इन सबके साथ एक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चे में रहे। जॉनी को कोर्ट ट्रायल के दौरान उनकी वकील रही केमिली वास्केज़ के साथ डेटिंग रुमर्स की वजह से जमकर मीडिया कवरेज मिला था। 

Advertisement

बाद में एक्टर ने इन सब अफवाहों को
खारिज किया था। इसके साथ ही केमिली वास्केज़ ने भी किसी और संग अपने रिलेशलशिप की
बात मीडिया में बताई थी। अब एक बार फिर जॉनी अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में है। इस
बार भी एक्टर का नाम एक वकील संग जुड़ रहा है, लेकिन वो केमिली नहीं बल्कि कोई और
ही है।

खबरों की मानें
तो जॉनी डेप मानहानि मामले में अपनी एक वकील को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह केमिली
वास्केज़ नहीं है। जी हां, एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जोएल रिच नाम की एक
वकील को डेट कर रहे हैं। दरअसल जोएल रिच ने यूके के मुकदमे में एक्टर जॉनी डिप का प्रतिनिधित्व
किया था। जॉनी मानहानि का मुकदमा हार चुके थे
, बावजूद इसके एक्टर को
वकील से कोई शिकायत नही है।

वहीं, बात अगर
जोएल रिच की करें तो वो पहले से शादीशुदा है और उनका तलाक अभी तक फाइनल नहीं हो सका
है। जोएल के दो बच्चे भी है। खबरों की मानें तो जोएल डिप का साथ देने के लिए
वर्जीनिया ट्रायल में भी आयी थी। आपको बता दें कि जोएल वर्जीनिया में जॉनी के
वकीलों के टीम की हिस्सा नहीं थी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया
है कि वर्जिनिय ट्रायल में जोएल के होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

बता दें कि कई
विदेशी मीडिया हाउस के अनुसार दोनों एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस है। एक मीडिया
रिपोर्ट में भी कहा गया है कि डेटिंग के शुरुआती दौर में दोनों होटलों में मिला
करते थे।

Advertisement
Next Article