Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिर जैक स्पैरो बने नजर आएंगे Johnny Depp, मेकर्स ने दिया 2 हजार करोड़ डॉलर से ज्यादा का ऑफर!

एंबर हर्ड से केस जीतने के बाद जॉनी डेप के दिन एक बार फिर सुधरने लगे हैं। उनसे पहले पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन सीरीज का कैप्टन जैक स्पैरो का किरदार छीन लिया गया था। अब खबर है कि हजारों करोड़ की डील के साथ एक बार फिर उन्हें यह किरदार ऑफर किया गया है।

05:43 PM Jun 27, 2022 IST | Desk Team

एंबर हर्ड से केस जीतने के बाद जॉनी डेप के दिन एक बार फिर सुधरने लगे हैं। उनसे पहले पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन सीरीज का कैप्टन जैक स्पैरो का किरदार छीन लिया गया था। अब खबर है कि हजारों करोड़ की डील के साथ एक बार फिर उन्हें यह किरदार ऑफर किया गया है।

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप पिछले काफी वक्त से अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड के साथ
चले मानहानि के केस की वजह से सुर्खियों में थे। मानहानि केस में कोर्ट ने एक्टर
के पक्ष में फैसला दिया जिसके बाद अब एक बार फिर जॉनी का करियर फिर से पुराना
ग्राफ छू सकता है। इस केस की वजह से जॉनी को कई प्रोजेक्ट्स का नुकसान हुआ था और
उनके करियर पर भी इसका बुरा असर पड़ा। हालांकि अब केस जीतने के बाद चर्चा है कि
पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियनफ्रैंचाइज में डेप वापसी कर सकते हैं।

Advertisement

फिर जैक स्पैरोबनेंगे डेप

खबर आ रही है कि जॉनी डेप को फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में कैप्टन जैक स्पैरो के रोल के लिए 2,355 करोड़ रुपये की
बड़ी डील ऑफर की गई है। इस डील में ना सिर्फ उन्हें कैप्टन जैक स्पैरो का कैरेक्टर
दिया जा रहा है बल्कि इसके साथ उन्हें एक सीरीज भी ऑफर हुई है।

जॉनी को भेजा जाएगा माफीनामा

सूत्रों के मुताबिक इस डील के साथ कंपनी रोल वापस लिए जाने के लिए जॉनी डेप को एक माफीनामा भी भेजकर उन्हें वापस आने की रिक्वेस्ट
करेगी। बताया जा रहा है कि डिज्नी जॉनी डेप के साथ अपने रिश्ते फिर से सुधारना
चाहता है। उन्होंने एंबर हर्ड के साथ जॉनी डेप के केस का ट्रायल शुरू होने से पहले
ही सुपरस्टार से संपर्क कर पूछा था कि क्या वह पाइरेट्स सीरीज में अपने किरदार के
लिए वापस आना चाहेंगे।

आगे बढ़ेगी जैक स्पैरो की कहानी

वहीं खबरें है कि पाइरेट्स सीरीज की अगली फिल्म में जैक स्पैरो के पुरानी
जिंदगी के बारे में दिखाया जाएगा। जब वह ब्लैक पर्ल जहाज का कैप्टन हुआ करता था।
अगर ऐसा है तो अगली फिल्म में पूरी कहानी जॉनी के ही किरदार पर केंद्रित होगी। हालांकि
अभी जॉनि की तरह से इस ऑफर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन उनके फैंस उन्हें इस
रोल में वापस देखने के लिए काफी बेकरार हैं।

 

Advertisement
Next Article