Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jolly LLB 3 से पहले Arshad Warsi ने डायरेक्टर पर लगा दिया इल्ज़ाम, बोलें मुझे निकाल दिया था......

03:02 PM Sep 11, 2025 IST | Arpita Singh
Jolly LLB 3

Jolly LLB 3 की रिलीज से पहले ही अरशद वारसी ने फिल्म के डायरेक्टर पर बड़ा इल्जाम लगा दिया। उन्होंने साफ जाहिर किया कि वो इस सीरीज की सेकंड पार्ट यानी जॉली एलएलबी 2 का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए और इसका कारण उन्होंने सीधा डायरेक्टर को बताया और पूरी कहानी भी बताई। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और आखिर रिलीज से पहले अरशद और रिलीज से पहले ही अरशद और डायरेक्टर के बीच ऐसा कौन सा कॉन्ट्रोवर्शियल कन्वर्सेशन हो गया।

Advertisement
Jolly LLB 3

Jolly LLB 3 ट्रेलर लॉन्च पर हुआ बवाल

हाल ही में Jolly LLB 3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो माहौल ही कुछ और था। एक तरफ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी स्टेज पर साथ थी तो दूसरी तरफ मीडिया के ढेरों सवाल। फैंस के मन में ये सवाल जरूर था कि भई अरशद वारसी को Jolly LLB 2 में क्यों नहीं देखा गया। आखिरकार उन्होंने इस राज से पर्दा उठा दिया और मजाक मजाक में डायरेक्टर पर इल्जाम भी लगा दिया।

Jolly LLB 3

Jolly LLB 2 में नहीं थेे Arshad Warsi

अगर आपको याद हो तो 2013 में आई Jolly LLB में अरशद वारसी ने वकील जगदीश त्यागी यानी जॉली का रोल निभाया था। फिल्म हिट रही और लोगो ने अरशद की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ भी की। उसके बाद 2017 में Jolly LLB 2 रिलीज हुई। लेकिन इस बार लीड रोल में थे अक्षय कुमार। फैंस को हमेशा यही खटकता रहा कि अरशद को रिप्लेस क्यों किया गया। जबकि फिल्म भी काफी अच्छी हिट रही। फिल्म में अरशद का परफॉर्मेंस काफी अच्छा था। लोगों को काफी कुछ लोगों को जॉली के किरदार में वो काफी पसंद आया।

अब ट्रेलर लॉन्च पर अब जब Jolly LLB 3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो मीडिया ने अपनी भड़ास निकाली और ये सवाल भी उनसे पूछ डाला। जॉली एलएलबी थ्री के ट्रेलर लॉन्च पर जब मीडिया ने वही पुराना सवाल अरशद से किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा की डायरेक्टर स्क्रिप्ट को लेकर इतने सख्त हैं की कोई एक शब्द भी बदले तो बर्दाश्त नहीं करते।

Akshay Kumar ने भी कर दिया कमेंट

इस पर अक्षय ने भी चुटकी ली और कहा अगर कोई स्क्रिप्ट से हट कर बोलेगा तो उसे नौकरी से निकाल भी दिया जाता है। बस फिर क्या था अरशद ने झट से मजाक के अंदाज में कहा, मैंने फिल्म में पंच और इसी पर अरशद ने झट से मजाकिया अंदाज में कह दिया, मैंने पहली फिल्म में ज्यादा बोल दिया था, इसलिए मुझे दूसरी फिल्म से निकाल दिया।

बात करे सच की तो हालांकि अरशद ने ये बात हंसी मजाक में कही लेकिन कहीं ना कहीं फैंस को लगता है की इसमें थोड़ी बहुत सच्चाई हो सकती है।

Jolly LLB 3

Jolly LLB 3 में क्या नया

बॉलीवुड में ऐसा अक्सर होता है की जब किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पर ज्यादा कंट्रोल डायरेक्टर रहता है तो एक्टर को अपने स्टाइल ढालने का मौका थोड़ा कम मिलता है। अरशद वैसे भी अपने इंप्रोवाइजेशन और नैचुरल डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं।

अब जो भी हो दिलचस्प बात ये है की तीसरे पार्ट में दोनों स्टार्स आमने सामने नजर आने वाले हैं यानी जॉली बनाम जॉली। ट्रेलर देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की कोर्टरूम में दोनों के बीच जबरदस्त तकरार और कॉमिक सिचुएशन देखने को मिलने वाली है। फिल्म में दोनों अलग अलग शहरों से आए वकील का रोल निभा रहे हैं और एक केस को लेकर भिड़े हुए हैं। दर्शकों को हंसी के साथ साथ कोर्टरूम ड्रामा का भी मजा मिलेगा।

Also Read : Coolie OTT Release Date: सुपरस्टार Rajinikanth की ‘Coolie’ OTT पर हुई रिलीज़, जानें कब और कहाँ देख सकते है फ़िल्म

Advertisement
Next Article