W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

38वें नेशनल गेम्स में जोनाथन एंथनी ने मचाई सनसनी, जीता गोल्ड

नेशनल गेम्स में जोनाथन एंथनी की शानदार प्रदर्शन, गोल्ड मेडल पर कब्जा

12:57 PM Feb 04, 2025 IST | Juhi Singh

नेशनल गेम्स में जोनाथन एंथनी की शानदार प्रदर्शन, गोल्ड मेडल पर कब्जा

38वें नेशनल गेम्स में जोनाथन एंथनी ने मचाई सनसनी  जीता गोल्ड
Advertisement

कर्नाटक के जोनाथन एंथनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के ओलंपियन सरबजोत सिंह और नेशनल रिकॉर्डधारी शूटर सौरभ चौधरी को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा उलटफेर किया। जोनाथन ने फाइनल में 240.7 पॉइंट के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि रविंद्र सिंह 240.3 पॉइंट के साथ सिल्वर और गुरप्रीत सिंह 220.1 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाने में सफल रहे। इस इवेंट के फाइनल में सरबजोत सिंह, जिन्होंने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड डबल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था, जोनाथन एंथनी के सामने टिक नहीं पाए। हालांकि, सरबजोत के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्हें भविष्य में कई और मेडल की उम्मीद है।

जोनाथन एंथनी का शूटर बनने का सफर

जोनाथन एंथनी ने 8 साल की उम्र से ही निशानेबाजी शुरू की थी। 2022 में सीबीएसई साउथ जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर सबका ध्यान खींचा। तब वे 8वीं क्लास में थे। अब नेशनल गेम्स में जोनाथन ने अपनी बेहतरीन शूटिंग के साथ खुद को भारत के भविष्य का स्टार साबित किया है। उन्हें अब देशभर में एक युवा शूटर के तौर पर पहचान मिल रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में वे और भी बड़े इवेंट्स में भारत को सफलता दिलाएंगे।

सरबजोत सिंह का प्रदर्शन

भले ही नेशनल गेम्स में इस बार सरबजोत सिंह को मेडल नहीं मिला, लेकिन उनका ओलंपिक में प्रदर्शन भारतीय निशानेबाजी के लिए एक अहम उपलब्धि है। पेरिस ओलंपिक में सरबजोत ने मनु भाकर के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि वे भविष्य में भारत के लिए और भी पदक जीत सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×