टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जोस बटलर ने की विराट के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सिर्फ सहवाग आगे

NULL

02:05 PM May 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

जोस बटलर ने शुक्रवार को जयपुर में आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स पर 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई। बटलर ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है। बटलर ने इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली के दो साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।

Advertisement

बटलर की यह इस आईपीएल में लगातार चौथी फिफ्टी थी। वे 26 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से इस मंजिल तक पहुंचे थे। उन्होंने इसी के साथ आईपीएल में लगातार चार अर्द्धशतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की।

आरसीबी के कप्तान विराट ने यह उपलब्धि 2016 में हासिल की थी। बटलर और विराट से अब सिर्फ वीरेंद्र सहवाग आगे है। सहवाग ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से लगातार पांच फिफ्टी प्लस पारियां खेली थी।

बटलर को सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी अगले दो मैचों में भी अर्द्धशतक लगाने होंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर के लिए इस वर्ष का आईपीएल बहुत अच्छा साबित हो रहा है। वे अभी तक 11 मैचों में 149.28 के स्ट्राइक रेट से 415 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 38 चौके और 14 छक्के लगाए हैं।

बटलर ने विराट के रिकॉर्ड की बराबरी का अभियान दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुरू किया था। 2 मई को इस वर्षाबाधित मैच में राजस्थान ने बटलर से पारी की शुरुआत कराई और उन्होंने दमदार 67 रन बनाए, इसके बावजूद राजस्थान यह मैच हार गया था।

बटलर ने इसके बाद 6 मई को इंदौर में किंग्स इलेवन के खिलाफ 51 रन बनाए। उन्होंने इसी क्रम को जारी रखते हुए 8 मई को जयपुर में किंग्स इलेवन के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 मई को चेन्नई के खिलाफ शानदार नाबाद 95 रन बनाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Next Article