For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Journalist Arrested : महबूबा ने लगाया 'धमकाने' का आरोप

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने श्रीनगर के रहने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पूर्व नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह उन्हें डराने की कोशिश थी, लेकिन पुलिस

03:31 PM Sep 15, 2023 IST | Jyoti kumari

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने श्रीनगर के रहने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पूर्व नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह उन्हें डराने की कोशिश थी, लेकिन पुलिस

journalist arrested   महबूबा ने लगाया  धमकाने  का आरोप
जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने श्रीनगर के रहने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है।  पूर्व नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह उन्हें डराने की कोशिश थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह सच नहीं है। पुलिस ने शुक्रवार को एक स्थानीय पत्रकार माजिद हैदरी को श्रीनगर शहर के पीरबाग इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट किया, “कल देर रात माजिद हैदरी की गिरफ्तारी ने ठगों और कुछ खुफिया एजेंसियों के बीच सांठगांठ को उजागर कर दिया है। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उन्हें एक वांछित आतंकवादी की तरह उनके घर से घसीटा गया। “उनकी मां और बहन ने वारंट देखने का अनुरोध किया लेकिन इसे भी अस्वीकार कर दिया गया। इस तरह घोटालों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर डराने-धमकाने और मानहानि का आरोप लगाया जाता है।”
Advertisement
मानहानि के आरोप में गिरफ्तार किया गया
उनके आरोप का जवाब देते हुए, श्रीनगर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट हैंडल पर कहा, “जेएमआईसी श्रीनगर की माननीय अदालत द्वारा जारी आदेश के आधार पर सदर थाने में आईपीसी की धारा 120-बी, 177, 386 और 500 के तहत प्राथमिकी संख्या 88/2023 दर्ज की गई है। माजिद हैदरी पुत्र जहांगीर हैदरी निवासी पीरबाग को आपराधिक साजिश, धमकी, जबरन वसूली, झूठी सूचना देने, मानहानि आदि के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Jyoti kumari

View all posts

Advertisement
×