Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पत्रकार कंवलजीत सिंह के कातिलों को गिरफ्तार करवाने के लिए पत्रकारों ने किया रोषमार्च

NULL

01:10 PM Sep 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : चंडीगढ़- पंजाब जर्नलिस्ट एसो. ने पिछले दिनों मोहाली स्थित कत्ल किए गए अंग्रेजी अखबारों के वरिष्ठ प्रसिद्ध पत्रकार कंवलजीत सिंह और उसकी बुजुर्ग माता के कातिलों कोपुलिस द्वारा ना गिरफतार किए जाने के रोष स्वरूप गुरू की नगरी अमृतसर में काली पटिटयां बांधकर और काली झंडिया थामकर रोष मार्च करते हुए सरकार से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तारकरके कानून के हवाले किया जाएं।

इस रोष मार्च के साथ-साथ पत्रकारों की सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग भी गई। एसो. के प्रधान स. जसवीर सिंह पटटी की अध्यक्षता में स्थानीय कोतवाली से लेकर मुख्य हाल द्वार तक रोष स्वरूप सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस की अब तक हुई कार्रवाई से असंतुष्टि प्रकट करते हुए कहा गया कि पंजाब में इस वक्त सरकार नाम की कोई वस्तु नही है और गुंडा तत्वों का राज चल रहा है। वरिष्ठ पत्रकार कंवलजीत सिंह और उसकी माता गुरबचन कौर के कातिलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग की गई और दोषियों को बिना किसी देरी गिरफतार किया जाएं।

इसी प्रकार केंद्र सरकार की कार्य प्रणाली पर किन्तु-परंतु करते हुए अलगअलग प्रवक्ताओं ने दाभोलकर, कुलबुर्गी और गौरी लंकेश के कातिलों को भी गिरफतार करने में राज्य की सरकारें पूरी तरह नाकाम रही है और केंद्र सरकार ने भी कोई उचित कदम नहीं उठाएं। आज लोकतंत्र का चौथा पाया पूरी तरह खतरे में है और सियासी आगु, लैंड माफिया और सेंड माफिया की सरपरस्ती कर रहे है। लैंड माफिया और सेंड माफिया को जब भी पत्रकारों ने समाज के आगे नंगा करने की कोशिश की तो उन पर हमले तेज कर दिए गए।

एसो. ने चेतावनी दी है कि कंवलजीत सिंह के कातिलों को जल्द गिरफतार ना किया गया तो एसो. पंजाबभर में एक्शन लेने को मजबूर होंगी। जिले के डिप्टी कमीश्रर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया, जिसको रोष स्थल पर आकर तहसीलदार जेपी सलवान ने प्राप्त किया और भरोसा दिलाया कि इस मांग पत्र को तुरंत सरकार को भेज दिया जाएंगा। इस धरने में जसबीर पटटी के अलावा अलग-अलग अखबारों के पत्रकार भी मौजूद थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article