Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पत्रकार हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत आठ पर आरोप गठित

बचाव पक्ष की ओर से वकील शरद सिन्हा ने कोर्ट में दलील दी जबकि पीड़ित पक्ष की ओर से सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक अतुल कुमार ने बहस में हिस्सा लिया।

04:24 PM Jan 29, 2019 IST | Desk Team

बचाव पक्ष की ओर से वकील शरद सिन्हा ने कोर्ट में दलील दी जबकि पीड़ित पक्ष की ओर से सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक अतुल कुमार ने बहस में हिस्सा लिया।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष कोर्ट ने बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में आज पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठित कर दिया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार की कोर्ट ने यहां आर.सी 11/2016 मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठित कर सुनवाई का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के अलावा जिन सात अभियुक्तों पर आरोप गठित किया गया है उनमें अजहरुद्दीन वेग, विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोमा, राजेश कुमार, ऋशु कुमार जायसवाल, सोनू कुमार गुप्ता और सोनू कुमार सोनी शामिल हैं। बचाव पक्ष की ओर से वकील शरद सिन्हा ने कोर्ट में दलील दी जबकि पीड़ित पक्ष की ओर से सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक अतुल कुमार ने बहस में हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि 13 मई 2016 सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के निकट अपराधियों ने एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृत पत्रकार की पत्नी के बयान पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article