Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

JP Nadda और Amit Shah राजस्थान BJP कोर कमेटी के नेताओं के साथ कर रहे हैं बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर मंथन

11:31 PM Oct 31, 2023 IST | Shera Rajput

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं के साथ राजस्थान की बाकी 76 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आवास पर चल रही बैठक में शाह और जेपी नड्‌डा बाकी बची एक-एक सीटों पर चर्चा कर रहे हैं।
वसुंधरा राजे सहित राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी के अन्य नेता भी रहे मौजूद
बैठक में राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राज्य प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के अलावा राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी के अन्य नेता भी मौजूद हैं।
राजस्थान बीजेपी नेताओं की मैराथन बैठक
जेपी नड्डा के आवास पर बैठक से पहले राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के आवास पर मंगलवार दिन को राजस्थान बीजेपी नेताओं की मैराथन बैठक हुई, जिसमें एक-एक सीट पर चर्चा कर नाम तय किए गए, जिन पर अंतरिम मुहर शाह और नड्डा की चल रही बैठक में लग सकती है या बदलाव भी हो सकते हैं और इसके बाद संभवतः बुधवार को होने वाली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
राजस्थान में 200 सीटों पर होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक चुकी है दो लिस्ट जारी
बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों पर होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है और इन दोनों लिस्टों में कुल मिलाकर अब तक 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। पार्टी को अभी 76 विधान सभा सीटों परउम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है।

Advertisement
Advertisement
Next Article