Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तू इधर, उधर की बात ना कर, यह बता कैसे कारवां लुटा? नड्डा का दिल्ली CM पर जोरदार हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया। त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा, अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो जवाब दिया ही नहीं।

03:03 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया। त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा, अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो जवाब दिया ही नहीं।

दिल्ली सरकार पर शराब और स्वास्थ्य घोटाले के बाद शिक्षा के क्षेत्र में भी घोटाले का आरोप लगा है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के दिशानिर्देशों की अनदेखी करते हुए स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण की लागत बढ़ा दी। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया। 
Advertisement
त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा, ”अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो जवाब दिया ही नहीं। कभी कहते हैं कि हमें अंदर करना चाहते हैं। कभी कहते हैं कि हमें तकलीफ दे रहे हैं। अरे भाई प्रदेश को घाटा हो गया। इतना बड़ा घोटाला हो गया। आंकड़ों सहित सभी ने रख दिया। तू इधर, उधर की बात ना कर, यह बता कैसे कारवां लुटा तो लुटा कहां। आप भटका क्यों रहे हैं।”

BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाया ‘शिक्षा’ घोटाले का आरोप, कहा-केजरीवाल के DNA में बह रहा है भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा, ”दूसरी बात यह कानून का देश है, कानून के प्रावधान हैं, इनका इस्तेमाल कीजिए। यह बीजेपी करती है ऐसा थोड़ी ना है, आप जवाब दीजिए एजेंसी को। हर आदमी यही कहता है कि मैं पाक दामान हूं, मैं ईमानदार हूं। आप कोर्ट की शरण लीजिए।” 
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को 2020 में दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग को भेजी गई केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कक्षाओं के निर्माण की लागत में 326 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई, जो निविदा राशि से 53 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए नयी निविदा भी नहीं निकाली। 
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में घटले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। उनके आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें ‘आप’ तोड़कर बीजेपी में आने का ऑफर दिया। आप के कुछ और विधायकों ने भी लालच और धमकी देकर तोड़ने के प्रयास का आरोप लगाया है।
Advertisement
Next Article