JP Nadda on Mamta: ममता बनर्जी अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण कर रही हैं
JP Nadda on Mamta: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घुसपैठ के मुद्दे से समझौता और अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण कर रही हैं।
Highlights
. जे.पी.नड्डा का ममता बनर्जी पर हमला
. ममता बनर्जी का घुसपैठ पर नरम रुख है
. अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण कर रही हैं
JP Nadda on Mamta Banerjee
जे.पी.नड्डा(JP Nadda on Mamta) ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घुसपैठ के मुद्दे से समझौता और अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि करीब एक दशक के तृणमूल कांग्रेस शासन में पश्चिम बंगाल से एक के बाद एक ‘कांड’ सामने आ रहे हैं। पुरुलिया में पार्टी उम्मीदवार ज्योतिरमॉय महतो के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के बिखरे हुए घटक अपनी स्वार्थ प्रेरित इच्छाओं की पूर्ति के लिए केंद्र में ‘मजबूर’ सरकार बनाना चाहते हैं, पश्चिम बंगाल की जनता ने पहले ही ‘मजबूत’ सरकार की अपनी मंशा व्यक्त कर दी है।