आगामी बिहार चुनाव में NDA की सरकार बने इसके लिए लगानी है पूरी ताकत : जे पी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार की तस्वीर पिछले 5 साल में बदली है।
07:43 AM Feb 22, 2020 IST | Desk Team
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा ने प्रदेश में तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश मुख्यालय से नड्डा ने 11 जिलों के नव-निर्मित कार्यालय का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। बीजेपी अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार की तस्वीर पिछले 5 साल में बदली है। उन्होंने कहा आने वाले नवंबर के चुनाव में नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने उसके लिए हमें पूरी ताकत लगानी है। नड्डा ने आगे कहा कि एक बात बस ध्यान में रखें कि जीत हमारी है।
अमित शाह 28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे ओडिशा, ईस्टर्न जोनल काउंसिल की करेंगे बैठक
सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति के तहत बीजेपी अध्यक्ष का यह दौरा काफी अहम है। नड्डा अपने इस दौरे में प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात हो चुकी है। दोनों नेता एक साथ रैलियां भी कर चुके हैं।
Advertisement
Advertisement