Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

JP Nadda की विधायकों को नसीहत, जनता का विश्वास जीतो, पद का मोह छोड़ो

JP Nadda की अपील, पद अस्थायी, जनता का विश्वास स्थायी

04:22 AM Mar 02, 2025 IST | IANS

JP Nadda की अपील, पद अस्थायी, जनता का विश्वास स्थायी

भाजपा की दूसरे दिन की विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला में नेतृत्व, शासन और जनता से संपर्क पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देने और नागरिकों के साथ गहरे संबंध बनाए रखने का आह्वान किया।

भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कार्यकर्ता निर्माण की अहमियत को उजागर किया और विधायकों से राजनीतिक पदों के मोह को त्यागने की अपील की। उन्होंने अपने स्वयं के विधायक और विपक्ष के नेता के अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि पद अस्थायी होते हैं, लेकिन जनता का विश्वास स्थायी होता है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वह कृषि विज्ञान केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं की बैठकों और सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठकों जैसे मंचों के माध्यम से समुदायों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ें।

उन्होंने यह भी बताया कि विधायकों को अच्छा श्रोता बनना चाहिए, ताकि वह जनता की समस्याओं का प्रभावी रूप से समाधान कर सकें और नियमित रूप से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के इलाकों का दौरा करके समावेशी विकास सुनिश्चित करें।

कार्यशाला की शुरुआत जम्मू और कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद पंच निष्ठा और पंच परिवर्तन (पांच प्रतिबद्धताएं और पांच परिवर्तन) विषय पर राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश द्वारा सत्र लिया गया। इसके अलावा, रूपेश कुमार, प्रांत प्रचारक ने जम्मू और कश्मीर के समकालीन सामाजिक-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इसकी ऐतिहासिक महत्ता पर व्याख्यान दिया।

पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कार्यालय प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, टीम निर्माण और सामाजिक शिष्टाचार पर एक इंटरेक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, संगठन महासचिव अशोक कौल, लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता, रविंद्र रैना, जिला अध्यक्ष रोहित दुबे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

Advertisement
Advertisement
Next Article