Jr NTR Injured: हैदराबाद में ऐड शूट के दौरान घायल हुए Jr NTR, जानिए अब कैसी हैं तबियत?
Jr NTR Injured: सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को एक एड फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें ब्रेक लेना पड़ रहा है। शुक्रवार को एक्टर के सेट पर घायल होने की खबर सामने आई थी जिसकी वजह से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। जूनियर एनटीआर के फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगा रहे थे और सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जता रहे थे। इस बीच एक्टर की टीम ने उनकी उनकी हेल्थ अपडेट दी है और बताया है कि एक्टर को ब्रेक लेना पड़ रहा है।
Jr NTR Injured
हैदराबाद में ऐड शूट के दौरान घायल हुए Jr NTR
#JrNTR sustained minor injuries and will be in rest for 2 weeks pic.twitter.com/iJsWWlFKgQ
— Dileep Kumar Kandula (@TheLeapKandula) September 19, 2025
प्रशंसकों की बढ़ती चिंता को देखते हुए, जूनियर एनटीआर की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया। टीम की तरफ से बयान में बताया गया कि विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उन्हें मामूली चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए आराम करने की सलाह दी है। बयान में स्पष्ट किया गया है कि उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।
टीम ने प्रशंसकों और मीडिया से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। हालाँकि, चोट की गंभीरता या ठीक होने में लगने वाले समय के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई। जूनियर एनटीआर की पिछली फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसमें उनके एक्शन सीन्स और लुक की काफी आलोचना हुई थी। अब देखना यह है कि वापसी के बाद वह कौन सा प्रोजेक्ट हाथ में लेते हैं।
जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्में

बता दें कि अब जूनियर एनटीआर जल्द ही केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हो चुकी है। फिल्म अगले साल जून 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है। जूनियर एनटीआर को फैंस ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए भी जानते हैं।