Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जज को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के द्वारका स्थित ककरोला इलाके में एक अदालत के न्यायाधीश को दो अज्ञात…

12:39 PM Apr 25, 2025 IST | Shera Rajput

दिल्ली के द्वारका स्थित ककरोला इलाके में एक अदालत के न्यायाधीश को दो अज्ञात…

दिल्ली के द्वारका स्थित ककरोला इलाके में एक अदालत के न्यायाधीश को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने की गंभीर घटना सामने आई है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।

न्यायाधीश को दी जान से मारने की धमकी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना 1 अप्रैल को उस समय घटी जब न्यायाधीश सुबह टहलने निकले थे। उसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार उनके सामने रोक दी और बार-बार हॉर्न बजाकर उनका ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद कार में बैठे एक व्यक्ति ने कथित तौर पर न्यायाधीश को धमकी दी और तुरंत ही मौके से फरार हो गया।

16 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज

इस मामले की प्राथमिकी 16 अप्रैल को दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार, न्यायाधीश धमकी देने वाले आरोपियों की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट नहीं कर पाए थे।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संदिग्धों की पहचान करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article