Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जुगलबंदी अब रिजल्ट की ओर...

जुगलबंदी को लेकर देश-विदेश के वरिष्ठजनों में भारी उत्साह रहा। जिसे लेकर दादा-पोता, नानी -नातिन, पिता-पुत्री, सभी तरह के वरिष्ठ सदस्य इस कम्पीटीशन में शामिल हुए।

05:16 AM Mar 30, 2022 IST | Kiran Chopra

जुगलबंदी को लेकर देश-विदेश के वरिष्ठजनों में भारी उत्साह रहा। जिसे लेकर दादा-पोता, नानी -नातिन, पिता-पुत्री, सभी तरह के वरिष्ठ सदस्य इस कम्पीटीशन में शामिल हुए।

जुगलबंदी को लेकर देश-विदेश के वरिष्ठजनों में भारी उत्साह रहा। जिसे लेकर दादा-पोता, नानी -नातिन, पिता-पुत्री, सभी तरह के वरिष्ठ सदस्य इस कम्पीटीशन में शामिल हुए। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब समाज में सकारात्मक विचारों एवं खुशियों को प्रदान करने वाला अद्भुत मंच रहा। जिसमें हमें रोज नए, निराले परिवारों के सभी सदस्यों को जोडऩे के रोचक संस्मरण जुगलबंदी के माध्यम से मिलें। गत् दिनों रोहिणी शाखा में दो सहेलियों में चर्चा चल रही थी, कि बहन मैं अपने ऑफिस से रिटायर हो गई हूं, समय बिताने के लिए क्या करूं? सारा दिन घर के काम काज में बंधे रहने से मन उचाट हो जायेगा? तो उसकी सहेली ने बताया कि मुझे भी वर्चुअल, आनलाईन वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब फेसबुक पेज से जानकारी मिली हैं कि सनातन धर्म मंदिर ‘डी’ ब्लॉक, रोहिणी सैक्टर-15, दिल्ली में हर दो सप्ताह पश्चात वरिष्ठ नागरिकों का मजेदार, मनोरंजक, दिल को छूने वाला कार्यक्रम होता है। उसी भांति वे रोहिणी शाखा में आई। जिसमें एक सहेली ने जुगलबंदी गीत गाया तो, दूसरी ने साथ निभाया। इसी प्रकार हैदराबाद शाखा में पति-पत्नी, पिता-पुत्री मिलकर, सदस्य- सहेलियां मधुर फिल्मी गीतों के अतिरिक्त संस्कृत-हिन्दी कविता में जुगलबंदी, अन्ताक्षरी खेलकर जुगलबंदी की शान  बढ़ा रहे हैं। उसी प्रकार मॉडल टाऊन शाखा, गुड़गांव शाखा के सदस्य भी देशभक्ति गीतों की जुगलबंदी हो या सहेलियां मिलकर एक-दूसरे के उत्साह बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं। वहीं हमारा परिवारों को प्यार से जोडऩे का लक्ष्य, माता व पुत्रों के साथ आपसी सामजस्य व स्नेह व्यवहार भी समाज को नई दिशा दे रहा है।
Advertisement
इस प्रोग्राम में हमें बेहद अलग-अलग जुगलबंदी देखने को मिली, SPECIALLY अगर मैं अपनी बात करू तो मुझे दादा-दादी का अपने पोते-पोतियों के साथ सम्बन्ध वो BOND देखना बहुत अच्छा लगा, नाना- नानी का नातियों और नातिनों के साथ का RELATION एक ULTIMATE लेवल की मन की शांति दे रहा था, उनकी VIDEOS देख कर मन में ये सवाल जरूर आया की,  इन सभी GRANDPARENTS ने सबसे पहले अपने पोता-पोतियों और नाती-नातिनों को किस तरह से मनाया होगा, फिर जब वो मान गए होंगे तब दोनों GENERATIONS से किस तरह से COOPRATE करके ये वीडियो बनाई होगी, लेकिन जब मैंने ये VIDEOS देखी मैं समझ गया की जिस मकान की नींव मजबूत होती है वो नींव अपने पूरे घर को हमेशा संभाल कर रखती है और साथ रखती है…।
 जिस जुगलबंदी कम्पीटीशन का रिजल्ट पाने के लिए हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह समय आ गया। 
भले ही ये जुगलबंदी प्रोग्राम का WINNER कोई भी हमारे केसरी क्लब परिवार के लिए हमारे सभी मैंबर्स हमेशा से हमारे WINNERS थे, हैं और रहेंगे, WINNERS से मुझे रिजल्ट का दिन याद आया की इस जुगलबंदी प्रोग्राम का रिजल्ट हम बैसाखी वाले दिन यानी 13 अप्रैल 2022 को शाम 6 बजे DECLARE कर देंगे, तो बस अपने दिल को थाम कर बैठिये वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का फेसबुक पेज  देखते रहें। इस जुगलबंदी कार्यक्रम को अभूतपूर्व ढंग से सफल बनाने में सभी शाखाध्यक्षों, सहयोगियों व सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला।
Advertisement
Next Article