Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जुग जुग जियो की रिलीज से पहले रांची कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग, कॉपीराइट मामले में अदालत ने दिया निर्देश

करण जौहर पर फिल्म जुग जुग जियो की कहानी चोरी करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर रांची सिविल कोर्ट के कमर्शियल यानी विशेष अदालत में कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट याचिका पर सुनवाई हुई। आइए जानते हैं कोर्ट ने इस मामले पर क्या फैसला किया।

03:45 PM Jun 20, 2022 IST | Desk Team

करण जौहर पर फिल्म जुग जुग जियो की कहानी चोरी करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर रांची सिविल कोर्ट के कमर्शियल यानी विशेष अदालत में कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट याचिका पर सुनवाई हुई। आइए जानते हैं कोर्ट ने इस मामले पर क्या फैसला किया।

वरुण धवन और कियारा
आडवाणी स्टारर मचअवेटेड फिल्म जुग जुग जियो रिलीज से पहले ही कई विवादों घिरी हुई
हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म पर गाना चुराने से लेकर फिल्म की कहानी कॉपी करने तक
का आरोप लग चुका है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही इस फिल्म
से जुड़े एक विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने
आई है।

Advertisement

फिल्म पर लगे कॉपी राइट मामले में रांची सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई।
इस दौरान कॉपीराइट मामले में रांची सिविल कोर्ट ने एक अहम आदेश पारित किया है। रांची
सिविल कोर्ट की कमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक इस फिल्म की
रिलीज से पहले कोर्ट के समक्ष स्क्रीनिंग की जाएगी।

बता दें कि शिकायतकर्ता विशाल सिंह ने धर्मा प्रोडक्शन और मशहूर डायरेक्टर करण
जौहर के खिलाफ कॉपी राइट मामले में अदालत में याचिका दाखिल की। सुनवाई के दौरान
अधिवक्ता ने कहा कि विशाल सिंह की लिखी कहानी को धर्मा प्रोडक्शन संग साझा किया
गया था। हालांकि उन्होंने बिना उनकी इजाजत के इस कहानी का इस्तेमाल कर
जुग जुग जियोनाम की मूवी बना दी।

ऐसे में शिकायतकर्ता ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए 1.5
करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये निर्देश दिए
है कि फिल्म रिलीज होने से पहले 21 जून को पहले फिल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के
समक्ष की जाएगी। याचिकाकर्ता की कहानी और फिल्म की कहानी क्या है
?  इसी का पता लगाने के लिए फिल्म की
स्क्रीनिंग कोर्ट में रखने के निर्देश दिए गए है। फिल्म देखने के बाद अदालत अपना
आखिरी फैसला सुनाएगी।

इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष
पॉल भी अहम रोल में हैं। राज मेहता
के डायरेक्शन में बनी
धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म में फैंस फैमिली रियूनियन
, रोमांस, प्यार और ड्रामा देख पाएंगे। फिल्म 24 जून को
सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article