W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Junior Ntr News: साउथ एक्टर Junior Ntr पर्सनैलिटी राइट्स के लिए पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

12:33 PM Dec 09, 2025 IST | Anjali Dahiya
junior ntr news  साउथ एक्टर junior ntr पर्सनैलिटी राइट्स के लिए पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट  जानिए क्या है पूरा मामला
Junior Ntr News( Source: Social Media)

Junior Ntr News: सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को Junior Ntr की शिकायत पर तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी के अधिकारों की सुरक्षा की मांग की। यहां बताया गया है कि क्या हुआ।

Advertisement

Junior Ntr News: जूनियर NTR ने दिल्ली हाई कोर्ट में फाइल की पिटीशन

Junior Ntr News
Junior Ntr News( Source: Social Media)

Junior Ntr ने दिल्ली HC में एक पिटीशन फाइल की, जिसमें उनके नाम, इमेज, लाइकनेस और उनकी पहचान की दूसरी खूबियों के बिना इजाज़त इस्तेमाल के खिलाफ उनके पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग की गई। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह ने मामले की सुनवाई की।

Advertisement

सीनियर एडवोकेट जे साई दीपक ने जूनियर NTR को रिप्रेजेंट किया और कोर्ट को बताया कि कई ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया साइट्स ऐसा कंटेंट होस्ट कर रही थीं जो उनके राइट्स का उल्लंघन कर रहा था। उन्होंने कोर्ट में कहा कि इस मटीरियल का इस्तेमाल उनकी सहमति के बिना कमर्शियल फायदे के लिए किया जा रहा था।

Advertisement

कोर्ट ने प्लेटफॉर्म्स को जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया

Junior Ntr News( Source: Social Media)
Junior Ntr News( Source: Social Media)

सबमिट सुनने के बाद, कोर्ट ने प्लेटफॉर्म्स को Junior Ntr के केस को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के तहत एक फॉर्मल कंप्लेंट मानने का निर्देश दिया। कंपनियों को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया।

कोर्ट 22 दिसंबर को इस मामले पर फिर से विचार करेगा, जब एक डिटेल्ड और फॉर्मल ऑर्डर पास होने की उम्मीद है। यह अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, नागार्जुन, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, चिरंजीवी और दूसरे सेलिब्रिटीज़ द्वारा फाइल किए गए ऐसे ही केस के बाद आया है, जो अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल के खिलाफ लड़ रहे हैं।

Junior Ntr के बारे में

Junior Ntr News( Source: Social Media)
Junior Ntr News( Source: Social Media)

2018 की फ़िल्म अरविंदा समेथा वीरा राघवा के बाद, Junior Ntr ने डायरेक्टर SS राजामौली और को-स्टार राम चरण के साथ RRR में काम किया, जो 2022 में रिलीज़ हुई। फ़िल्म बहुत बड़ी सक्सेस थी और इसके गाने नातु नातु के लिए ऑस्कर भी मिला, जिसने इतिहास रच दिया। इसने इसके लिए गोल्डन ग्लोब भी जीता।

Also Read: Dhurandhar Box Office Collection Day 4: Ranveer Singh की ‘Dhurandhar’ से चौथे दिन दहाड़ा बॉक्स ऑफिस, जानिए फिल्म ने कितना किया कलेक्शन?

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×