For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

War 2 के सेट से लीक हुआ जूनियर NTR का धांसू लुक, खलनायक बन देने आ रहे Hrithik Roshan को टक्कर

वॉर की सफलता के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर कबीर बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी उनसे मुकाबला करने की कतार में हैं। इस समय वॉर 2 के सेट से जूनियर एनटीआर की कमाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

05:29 AM Oct 26, 2024 IST | Priya Mishra

वॉर की सफलता के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर कबीर बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी उनसे मुकाबला करने की कतार में हैं। इस समय वॉर 2 के सेट से जूनियर एनटीआर की कमाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

war 2 के सेट से लीक हुआ जूनियर ntr का धांसू लुक  खलनायक बन देने आ रहे hrithik roshan को टक्कर

2019 में रिलीज हुई वॉर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और इसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और अनुप्रिया गोयंका जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। अब वॉर 2 आ रही है, लेकिन इस बार ऋतिक को छोड़कर बाकी कास्ट बदल दी गई है। इस बार टाइगर नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ऋतिक के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

सेट से जूनियर एनटीआर की तस्वीर लीक

हाल ही में पर्दे के पीछे की एक फोटो लीक हुई थी जिसमें जूनियर एनटीआर मुंबई के सेट पर सख्त और एक्शन अवतार में नजर आ रहे थे। यह फोटो तेजी से वायरल हुई क्योंकि इसमें मुख्य विलेन जूनियर एनटीआर का अवतार और अंदाज देखने को मिला। इस फोटो को देखकर फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

वॉर 2 कब होगी रिलीज

एक्शन से भरपूर फिल्म वॉर 2 अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस बार टक्कर बी-टाउन और साउथ के दो सुपरस्टार्स के बीच है। ऋतिक हमेशा से ही अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान खींचते नजर आए हैं, लेकिन जूनियर एनटीआर के सामने वे भारी पड़ सकते हैं। एनटीआर और ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×