Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शादी के बस एक महीने बाद Sonakshi sinha ने कही ऐसी बात, डिटॉक्स ट्रीटमेंट का ले रहीं सहारा

12:16 PM Jul 24, 2024 IST | Anjali Dahiya
Sonakshi sinha  और जहीर इकबाल की शादी को पूरा एक महीना हो गया है। Sonakshi sinha और जहीर इकबाल ने परिवार के बीच बेहद सादगी से शादी की थी। बिना किसी तामझाम के दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इतना ही नहीं Sonakshi sinha और जहीर इकबाल की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब चर्चा में रहे। अब दोनों शादी के एक महीने पूरे होने पर फिलीपींस में हैं। दोनों अपनी वन मंथ एनिवर्सरी का कोई मेगा सेलिब्रेशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरी तरह से खुद को स्ट्रेस फ्री करने में लगे हैं। हाल में ही सोनाक्षी-जहीर ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट करके अपनी वेकेशन की झलकिया साझा की हैं, जिनसे नजरें हटा पाना जरा भी आसान नहीं है।
Advertisement
  • Sonakshi sinha  और जहीर इकबाल की शादी को पूरा एक महीना हो गया
  • Sonakshi sinha और जहीर इकबाल ने परिवार के बीच बेहद सादगी से शादी की थी

रिकवरी फेज में सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि शादी की भाग-दौड़ से वो रिकवर हो रही हैं और इसके लिए उन्होंने डिटॉक्स ट्रीटमेंट का सहारा लिया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने 10 तस्वीरें साझा की हैं। किसी में सोनाक्षी पूल में पति जहीर इकबाल के साथ नजर आ रही हैं तो किसी तस्वीर में सोनाक्षी फार्म में मस्ती करते दिख रही हैं। इन तस्वीरों में उन्हें अच्छा खाना खाते, बारिश के मजे लेते और नेचर की सैर करते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने नैचुरोपैथी की ओर शादी के ठीक एक महीने बाद मूव किया है। उनकी ये तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं और इनमें सोनाक्षी और जहीर इकबाल का प्यार देखने को मिल रहा है।

सोनाक्षी ने लिखा लंबा कैप्शन

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा, 'हमने अपनी शादी के एक महीने का जश्न वही करके मनाया जो हमें सबसे ज़्यादा करने की जरूरत थी - रिकवर हो रही हूं! यह कोई विज्ञापन नहीं है और किसी ने हमें पोस्ट करने के लिए नहीं कहा, लेकिन मैं फिलीपींस में एक फार्म की शानदार चीजों को साझा करने से खुद को नहीं रोक सकी। एक हफ्ते में हमें सिखाया गया कि सेहत का असल में क्या मतलब है, अपने शरीर की सुनें और अपने दिमाग का ख्याल रखें। प्रकृति के बीच जागना, सही खाना, समय पर सोना, डिटॉक्स ट्रीटमेंट और भरपूर मालिश - एकदम नया महसूस करना।'

दोस्तों का कहा थैक्यू

इसी पोस्ट में सोनाक्षी सिन्हा ने आगे लिखा, 'हमारे अद्भुत मित्रों को धन्यवाद जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हमें यह जीवन बदलने वाला अनुभव मिले और उन सभी अद्भुत लोगों को धन्यवाद जिन्होंने हमारे ठहरने को इतना आरामदायक बनाया - प्रीत, राउल, डॉ. जोसलिन, स्टेफ़ी, क्लियो, डिटॉक्स मैन जून और हमारे मुख्य दो - ईजे और निक्का।'

Advertisement
Next Article