जरा संभल कर... चलो अब व्यस्त रहो
अनलॉक शुरू हो गया है, परन्तु मैं अपने सभी क्लब के सदस्यों और देशभर के बुजुर्गों को कहूंगी कि जरा सम्भल कर क्योंकि आप कई महीनों से घर के अन्दर बंद हो, आपका बहुत दिल करता होगा कि थोड़ा बदलाव के लिए बाहर निकलें।
12:23 AM Jun 10, 2020 IST | Kiran Chopra
Advertisement
अनलॉक शुरू हो गया है, परन्तु मैं अपने सभी क्लब के सदस्यों और देशभर के बुजुर्गों को कहूंगी कि जरा सम्भल कर क्योंकि आप कई महीनों से घर के अन्दर बंद हो, आपका बहुत दिल करता होगा कि थोड़ा बदलाव के लिए बाहर निकलें।
Advertisement
सही मायने में पूछो तो यह अनलॉक आपके लिए बिल्कुल नहीं है। अभी आप इंतजार करो अपनी इम्यिुनिटी बढ़ाओ, गर्म पानी या काढ़ा पियो, तुलसी, अदरक, काली मिर्च, दालचीनी डाल कर।
अभी मंदिर भी जाने की जरूरत नहीं, अपने घर में रहकर ईश्वर को याद करो। आप सबके अन्दर भगवान हैं। रेस्टोरेंट, मॉल भी जाने की जरूरत नहीं। अभी आपको घर के अन्दर रहना है।
अभी आपने सुना होगा कि बाहर कुछ लोग लूटपाट करने की भी कोशिश करते हैं तो घरों में भी आपको सेफ लॉक लगाकर रहना है। अपने पास हमेशा नजदीक के थाने के पुलिस कर्मचारी का नम्बर, पड़ोसियों का नम्बर होना चाहिए।हां तो आप पूछोगे कि दिनचर्या कर ली, पूजा-पाठ भी कर लिया। अब क्या करेंगे।
Advertisement
इसका जवाब हमारे क्लब की शशी बाला वशीटा ने दिया। उन्होंने पिछले दिनों बहुत सुन्दर अपनी फोटो अच्छे कपड़े पहन कर, गहने पहन कर (जो शायद आप सबने भी मेहनत से बनाए होंगे फोटो भेजी)। यही नहीं उन्होंने बहुत अच्छी सी साड़ी पहनकर रैम्प वॉक करते हुए विडियो भेजी तो मुझे उससे ही आइडिया आया कि इस साल हम फंक्शन और फैशन शो तो कर नहीं सकेंगे, पर हम अपनी डिजिटल प्रणाली को इस्तेमाल करते हुए अगर वैबिनार कर सकते हैं तो क्यों नहीं कुछ ऐसा करें जिससे आप सभी व्यस्त भी रहोगे और खुश भी रहोगे।
तो लो आज से सम्राट तैयार होकर किसी भी अपने मन चाहे गाने पर वॉक करते हुए ऐसे फिल करना है आप फैशन शो में हिस्सा ले रहे हों और रैम्प पर चल रहे हों, वीडियो कुछ क्षण की होनी चाहिए। यानी 30 सैकेंड से 50 सैकेंड तक। इसमें सभी लोग 60 प्लस महिलाएं, पुरुष हिस्सा ले सकते हैं। वरिष्ठï के सदस्य और जो वरिष्ठï नागरिक नहीं है वो भी ले सकते हैं। वीडियो बनाकर आप इस दो नम्बर पर व्हाट्सऐप पर भेजें 9871598497, 9811030309। इसमें देश के सभी 60प्लस लोग हिस्सा ले सकते हैं। रैम्प वॉक व डांस करते दोनों की वीडियो बना सकते हो। वीडियो वीएनकेसी के फेसबुक पर अपलोड होगी। लोगों से राय मांगी जाएगी। लाइक्स देखे जायेंगे, कॉमेंट्स नोट होंगे। 3 जज नियुक्त करूंगी और आने वाले समय पर इन पर ईनाम भी निकाले जाएंगे।
पहला ईनाम 10,000, दूसरा ईनाम 7,000, तीसरा ईनाम 5,000, चौथा ईनाम 2,000 और 50 ईनाम एक हजार के होंगे।कुछ गाने हम आपको डांस और रैम्प वॉक के लिए दे रहे हैं।
बाकी आप अपनी पसंद से भी बेहतरीन और रोचक बना सकते हो। अछतम केशवम राम जानकी वलंभम कौन कहते हैं भगवान आते नहीं।
महिलाओं के लिए
1. कांटो से खींचकर आंचल, आज फिर जीने की तमन्ना है
2. मैं क्या करूं राम मुझको बुड्डा मिल गया।
3. रंगीला तारा, चोगडा तार रंगीला तारा
पुरुषों के लिए
1. मेरा जूता है जापानी, पतलून हिन्दुस्तानी…
2. जिन्दगी मिल के बिताएंगे हाले दिल…
3. जिन्दगी एक सफर है सुहाना…
4. इना मिना डिका…
जिनको यह गाने नहीं समझ आते तो वह अपनी बहुएं, बेटे और ग्रैंड चिल्ड्रन को बोलें यूट्यूब से निकालकर दें। ठ्ठ
Advertisement