Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिर्फ इन चार सेटिंग से बढाएं Jio 4G की स्पीड

NULL

07:22 PM Jul 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

बड़ी-बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोडऩे वाली रिलायंस जियो कंपनी बहुत धूम मचा रही हैं वहीं अब जियो के बहुत से यूजर्स जो जियो 4जी यूज करने के बाद भी स्पीड से संतुष्ट नहीं हैं। ग्राहको की अभी भी यही शिकायत है कि जियो कि तेज स्पीड नहीं मिल पा रही हैं। ऐसा तभी हो सकता है जब आपके फोन की सेंटिग सही नही है ।

Advertisement

आज हम आपको ऐसी सेटिंग बताने वाले हैं कि जिसे सेट करने के बाद आपको फास्ट इंटरनेट की स्पीड मिल जाएगी। लेकिन यह सेटिंग अहुत आसान है और इसे कोई भी यूजर आसानी से अपने फोन में अप्लाई कर सकतें हैं। सिर्फआपको छोटा सा यह काम जरूर करना होगा कि आपको कुछ बताये गए तरीको को फॉलो करना होगा।

यह सेटिंग चेंज करने के बाद आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं। एक्सपट्र्स की माने तो इन सेटिंग्स से इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी। किसी-किसी को फोन की ज्यादा सेटिंग्स पता नहीं होती जिसके कारण कर्ई ग्राहक फोन में सही से सेटिंग नहीं कर पाते हैं । जिससे इंटरनेट की कनेक्टिविटी में प्रॉब्लम आती है।

APN सेटिंग को कैसे बदलें

APN सेटिंग चेंज करके आप अपने जियो 4जी की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल सेटिंग में जाएं। यहां मोबाइल नेटवर्कस का विकल्प मिलेगा। इसके अंदर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को लाइट में सेट करें।

APN प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनें

अब मोबाइल सेटिंग में वापिस जाएं और एक्सेस पॉइंट नेम्स की सिलेक्ट करें। इस पर क्लिक पर कई ऑप्शन आएंगे। इसमें एपीएन प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनें। इसे आईपीवी 6 पर कर दें।

बेयरर का ऑप्शन कैसे बदलें


अब यहीं पर बेयरर का ऑप्शन मिलेगा। इसमें भी लाइट को सिलेक्ट कर दें।

ऑप्टिमाइजर एपीके अपने फोन में डाउनलोड करें

यदि आपके पास रूट हुआ एंड्रायड फोन है तो 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर एपीके अपने फोन में डाउनलोड करें, और नेटवर्क स्पीड सेलेक्ट करें। यहां 12/28/7 को चुनें। इसे अप्लाई करके फोन को रिस्टार्ट कर दें।

स्नैप वीपीएन के जरिए बढ़ाएं स्पीड

आप स्नैप वीपीएन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। एप खोलने पर आपको देश की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रेंथ वाले देश को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें।

बैंड 40 को चुनें

बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। बैंड 40 में आपको 50 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड मिलती है।

कैश फाइल डिलीट कर दें

एंड्राइड सिस्टम रैंडमली कुछ फाइल्स इस्तेमाल करता है और उन्हें सेव कर लेता है। इन फाइल्स को कैश फाइल्स कहते हैं। जियो कैश फाइल्स के जरिए यूजर्स को कुछ बढ़ा कंटेंट डाउनलोड करने से रोक सकता है। इसलिए कैश फाइल डिलीट कर आप स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Advertisement
Next Article