जस्टिन बीबर हुए खतरनाक बीमारी का शिकार, पैरालिसिस की वजह से नहीं हिल रहा आधा चेहरा, खुद देखे हाल
हॉलीवुड के फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने फैंस को एक बड़ी ही शॉकिंग खबर दी है। सिंगर को एक खतरनाक बीमारी ने जकड लिया है। बता दे, जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम नाम की एक रेयर बीमारी हो गई है। इस बीमरी के चलते उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है।
01:35 PM Jun 11, 2022 IST | Desk Team
हॉलीवुड के फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने फैंस को एक बड़ी ही शॉकिंग खबर दी है। सिंगर को एक खतरनाक बीमारी ने जकड लिया है। जिसके बाद एक तरफ जहां उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है तो वही सिंगर को कई मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। यहां इस बीमारी के चलते उनका काम भी रुक गया है और अब जस्टिन बीबर रेस्ट कर रहे है।
Advertisement
बता दे, जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम नाम की एक रेयर बीमारी हो गई है। इस बीमरी के चलते उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। इस बीमारी के बाद जस्टिन अब अपने शरीर को कुछ समय के लिए आराम दे रहे हैं। रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी होने की बात जस्टिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट दी है। उन्होंने बताया कि वो अपने कॉन्सर्ट के शो कैंसिल कर रहे हैं और कुछ दिनों की छुट्टी ले रहे हैं, ताकि खुद को आराम दे सकें।
जस्टिन बीबर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपाना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह काफी कमजोर नजर आ रहे हैं और कहीं न कहीं ऐसा लगा रहा है कि उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही है। इस वीडियो में जस्टिन कहते हैं, ‘एक वायरस की वजह से उन्हें ये खतरनाक बीमारी हुई है। ये वायरस इतना खतरनाक है कि ये उनके चेहरे की नसों पर लगातार अटैक कर रहा है। इसकी वजह से आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है।’
जस्टिन बीबर इस वीडियो में बार-बार अपने फैस को दिखा रहे हैं। वो बता रहे हैं कि किस तरह से उनकी एक तरफ की आंख झपक नहीं रही है। वो एक साइड स्माइल भी नहीं कर पा रहे हैं और उनकी नाक भी नहीं हिल रही है। जस्टिन के कई फैंस उनके शो कैंसिल की वजह से नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने अपने इस वीडियो को जारी किया है।
जस्टिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। हालांकि, वह आराम और थेरेपी के ज़रिये पूरी तरह से ठीक होने के बारे में पॉजिटिव दिखाई दिए। जस्टिन बीबर के इस वीडियो के सामने आते ही फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Advertisement