For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jyothika Birthday Special: मुंबई में 70 करोड़ का बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन, पति से ज्यादा है इस साउथ एक्ट्रेस की नेटवर्थ

11:34 AM Oct 17, 2024 IST | Anjali Dahiya
jyothika birthday special  मुंबई में 70 करोड़ का बंगला  लग्जरी कारों का कलेक्शन  पति से ज्यादा है इस साउथ एक्ट्रेस की नेटवर्थ

ज्योतिका 18 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी, ज्योतिका साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और करोड़ों में कमाई करती हैं

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिका और सूर्या की नेटवर्थ 537 करोड़ है, दोनों ने कुछ समय पहले मुंबई में 70 करोड़ का घर लिया है

फिलहाल वो मुंबई में रह रहे हैं, उनके बच्चे मुंबई में ही पढ़ रहे हैं

ज्योतिका की नेटवर्थ की बात करें तो ये तकरीबन 331 करोड़ के आसपास है, ज्योतिका की नेटवर्थ पति सूर्या से ज्यादा है. उनके पास टोटल संपत्ति का 61.63 परसेंट है.

वहीं सूर्या की बात करें तो उनकी नेटवर्थ तकरीबन 206 करोड़ रुपये है, उन्होंने फिल्म Kanguva के लिए 30 करोड़ चार्ज किया था

बता दें कि ज्योति ने अपने करियर के पीक पर शादी की थी, लेकिन फिर उन्होंने फैमिली के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो 7 साल तक फिल्मों से दूर रहीं

उन्होंने 2015 में फिल्म 36 Vayadhinile से कमबैक किया था, एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं

सूर्या और ज्योतिका अपनी एक फिल्म प्रोडेक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी चलाते हैं,उन्होंने इसका नाम अपने बच्चे दिव्या और देव पर ‘2D’ रखा है

उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इस लिस्ट में BMW 7 सीरीज (1.38 करोड़), ऑडी Q7 (80 लाख ज्यादा), मर्सिडीज बेंज (61 लाख) और जगुआर (1.10 करोड़) शामिल हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×