ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज और अन्य नेताओं से की मुलाकात
मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य नेताओं से मुलाकात की।
11:32 PM Jun 09, 2021 IST | Shera Rajput
मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य नेताओं से मुलाकात की।
श्री सिंधिया ने शाम को श्री चौहान से मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अकेले में काफी देर तक चर्चा की। इसके पहले श्री सिंधिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा के निवास पर दोपहर भोज किया।
दोपहर में नियमित विमान सेवा से पहुंचे श्री सिंधिया ने इसके अलावा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद, सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। रात्रिभोज लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर किया। श्री सिंधिया ने व्यस्त समय के बावजूद अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की।
इसके पहले विमानतल पर उनका स्वागत जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य समर्थकों ने किया। वे आज रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। इसके बाद गुरुवार सुबह ग्वालियर पहुंचेंगे। श्री सिंधिया गुरुवार को भिंड जिले की यात्रा के बाद रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे और शुक्रवार को फिर से ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे। शुक्रवार को रात्रिविश्राम ग्वालियर में ही करने के बाद वे शनिवार को सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना होंगे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel