भोपाल के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा - भाजपा मेरा घर और मैं सभी से मिलने आया
भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी पहुंचकर कहा है कि भाजपा मेरा घर है इसलिए मैं सभी से मिलने आया हूं।
03:53 PM Jun 09, 2021 IST | Ujjwal Jain
भोपाल (मनीष शर्मा )भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी पहुंचकर कहा है कि भाजपा मेरा घर है इसलिए मैं सभी से मिलने आया हूं। पिछले कुछ दिनों से चल रही भाजपा नेताओं की मुलाकातों पर सिंधिया ने मीडिया से कहा कि हम आपस में मिलें तो आप दुःखी, न मिले तो आप सवाल उठाते हैं। आप ही बता दीजिए हम क्या करें, जिससे आप खुश रहें।
Advertisement
पिछले कुछ दिनों से सिंधिया के दौरे से पहले राजधानी में भाजपा के नेताओं में चल रही मुलाकातों पर नेतृत्व परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा था। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से चल रही इन खबरों पर प्रमुख विपक्षी दल भी मुखर हो गया था। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र को सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों का खंडन करना पड़ा था। नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर को कहना पड़ा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह ही रहेंगे।
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादत्य सिंधिया बुधवार को तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के घर लंच में शामिल हुए। सिंधिया अपने प्रदेश दौरे में भिंड, मुरैना और ग्वालियर भी जाएंगे।
राजाभोज एयरपोर्ट पर बुधवार को सिंधिया तीन दिनों के दौरे पर भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी एयरपोर्ट पर पहुंचे। सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए।
Advertisement