Kaali Controversy : सिगरेट पीते हुए 'मां काली' का पोस्टर, फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई पर भड़के लोग
सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दरअसल, मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को लेकर लोग बुरी तरह भड़क गए हैं।
11:14 AM Jul 04, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दरअसल, मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को लेकर लोग बुरी तरह भड़क गए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया उनके खिलाफ हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा है।
दरअसल, 02 जुलाई को लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर साझा किया था। लीना मणिमेकलई की ‘काली’ नाम से डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में ‘मां काली’ को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद लोग भड़क गए। और फिल्म मेकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड करने लगा।
लोगों ने मेकर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए लीना मणिमेकलई को ट्रोल किया जा रहा है और उनका विरोध हो रहा है।
कनाडा फिल्म्स फेस्टिव में लाॅन्च हुई ‘काली’
अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ मणिमेकलई ने जानकारी दी थी कि उनके इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव (Rhythms Of Canada) में लाॅन्च किया गया। यह जानकारी देने के साथ फिल्म मेकर ने यह भी बताया कि वह इस चीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।
लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम काली रखा है। उन्होंने जो पोस्टर साझा किया है उसमें मां काली के हाथ में सिगरेट है। मां काली को इस पोस्टर में सिगरेट पीते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है।
Advertisement
Advertisement