काली विवाद : TMC सांसद महुआ मोइत्रा के समर्थन में आए थरूर, कहा-वही बोला जो हर हिंदू...
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर हर तरफ विवाद हो रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर टीएमसी सांसद का समर्थन करते हुए नजर आए।
उन्होंने आगे लिखा, हम ऐसी स्थिति पर पहुंच चुके हैं कि अगर हम सार्वजनिक मंच पर किसी बारे में कुछ कहेंगे, तो किसी ना किसी को ठेस जरूर पहुंचेगी। यह पक्की बात है कि महुआ किसी को अपमानित नहीं करना चाहती थीं। शशि थरूर ने आगे कहा कि मैं सबसे गुजारिश करता हूं कि माहौल को थोड़ा हल्का करें, धर्म को कोई किस तरह मानता है, यह उसपर ही छोड़ दें।
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जिस तरह हर व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है, उसी तरह उन्हें देवी काली के मांस भक्षण करने एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है।