जुलाई या अगस्त! जानें भारत में kab Hai Friendship Day?
kab Hai Friendship Day: दोस्ती हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और भावनात्मक रिश्ता होता है। दोस्त हमारे सुख-दुख के साथी होते हैं और कई बार तो वो परिवार से भी ज्यादा करीब हो जाते हैं। इसी खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यह दिन दोस्तों को समर्पित होता है और उनके साथ बिताए पलों को याद करने और रिश्तों को मजबूत करने का मौका देता है।
लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि Friendship Day आखिर कब मनाया जाता है? साल 2025 में भी सोशल मीडिया पर दो तारीखें सामने आई हैं, 30 जुलाई और 3 अगस्त। इससे भ्रम की स्थिति बन जाती है कि सही तारीख कौन सी है।
kab Hai Friendship Day?
असल में, Friendship Day दो बार मनाया जाता है। पहली तारीख 30 जुलाई होती है, जिसे अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस कहा जाता है। इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र (UN) ने की थी और इसे दुनियाभर में मनाया जाता है। दूसरी तारीख भारत में मनाई जाती है, जो हर साल अगस्त के पहले रविवार को होती है। 2025 में यह रविवार 3 अगस्त को पड़ रहा है, इसलिए भारत में फ्रेंडशिप डे इस दिन मनाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय Friendship Day का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय Friendship Day मनाने का विचार पहली बार 1958 में आया, जब एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड’ ने इसे प्रस्तावित किया। लेकिन आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र ने इसे साल 2011 में मान्यता दी और 30 जुलाई को ‘इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे’ के रूप में घोषित किया गया। इसका मकसद दुनियाभर के लोगों और देशों के बीच आपसी मेलजोल और शांति को बढ़ावा देना है।
भारत में Friendship Day कैसे शुरू हुआ?
भारत में Friendship Day मनाने की परंपरा अमेरिका से आई। कहा जाता है कि 1935 में अमेरिका में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। मृतक का एक घनिष्ठ मित्र इस घटना से इतना दुखी हुआ कि उसने भी आत्महत्या कर ली। उनकी गहरी दोस्ती की मिसाल के चलते लोगों ने इस दिन को मित्रता दिवस के रूप में मनाना शुरू कर दिया। यह परंपरा धीरे-धीरे भारत और अन्य देशों में भी लोकप्रिय हो गई।
दोनों तारीखों में क्या फर्क है?
30 जुलाई को मनाया जाने वाला Friendship Day अंतरराष्ट्रीय स्तर का होता है, जिसका उद्देश्य देशों के बीच भाईचारे और शांति को बढ़ावा देना है। जबकि अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे दोस्तों के बीच के रिश्ते को मनाने के लिए होता है। भारत में ज्यादातर लोग अगस्त वाला फ्रेंडशिप डे ही मनाते हैं।
कैसे मनाएं Friendship Day?
इस दिन लोग अपने दोस्तों को शुभकामनाएं भेजते हैं, ग्रीटिंग कार्ड, फ्रेंडशिप बैंड या छोटे-छोटे गिफ्ट देकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें और पोस्ट शेयर करके दोस्ती का जश्न मनाते हैं। असली खुशी तो अपनों के साथ समय बिताने में होती है।
यह भी पढ़ें-13 साल से पहले बच्चों को स्मार्टफोन देने से मानसिक स्वास्थ्य पर होता है असर: अध्ययन
Smartphone effects on children: 13 साल से कम उम्र में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले बच्चों में युवावस्था में मेंटल हेल्थ संबंधी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। सोमवार को प्रकाशित एक वैश्विक अध्ययन में यह बात सामने आई है, जिसमें एक लाख से अधिक युवाओं का डेटा शामिल है। जर्नल ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एंड कैपेबिलिटीज में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार, 18 से 24 साल के उन युवाओं में आत्मघाती विचार, आक्रामकता, भावनात्मक अस्थिरता और कम आत्मसम्मान की शिकायतें ज्यादा देखी गईं, जिन्हें 12 साल या उससे कम उम्र में पहला स्मार्टफोन मिला था। अध्ययन में पाया गया कि (Smartphone effects on children) स्मार्टफोन के कारण बच्चे कम उम्र से ही सोशल मीडिया चलाने लगते हैं, जिससे साइबरबुलिंग, नींद में खलल और परिवार से रिश्तों में दूरी जैसे जोखिम बढ़ते हैं।