Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kriti Sanon की वेकेशन फोटोज से Kabir Bahia का लिंक! 2 वेकेशन फोटोज़ ने खोला राज

05:11 PM Jul 22, 2025 IST | Arpita Singh
Kriti Sanon

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस Kriti Sanon इन दिनों न सिर्फ अपने फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में कृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वेकेशन फोटोज शेयर कीं, जिनमें वो क्रूज़ पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही उनके और बिजनेसमैन कबीर बहिया के अफेयर की खबरें फिर से वायरल हो गई हैं।

Advertisement

क्रूज़ की फोटोज बनी अफवाहों की वजह

Kriti Sanon ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह मल्टीकलर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने खुले बाल और मिनिमल मेकअप लुक में अपना कूल अंदाज़ दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने खाने और वेकेशन मोमेंट्स की झलक भी इंस्टाग्राम पर साझा की।

वहीं दिलचस्प बात यह रही कि कुछ समय बाद कबीर बहिया ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर कीं जो लोकेशन और बैकग्राउंड से हूबहू कृति की फोटोज जैसी थीं। एक तस्वीर में कबीर क्रूज़ पर नजर आ रहे हैं, दूसरी में वो समंदर के किनारे बैठकर वेव्स का मजा ले रहे हैं। इसके अलावा एक फोटो में डाइनिंग टेबल और बैकग्राउंड डेकोर भी कृति की फोटोज से मेल खा रहा है।

Kriti
Sanon

क्या साथ में हैं Kriti Sanon और Kabir Bahia?

हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी अपनी फोटोज में एक-दूसरे को नहीं दिखाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूज़र्स का मानना है कि Kriti Sanon और कबीर साथ में छुट्टियां बिता रहे हैं। कुछ फैंस ने उनकी फोटोज को आपस में जोड़कर कोलाज बनाए और सवाल पूछना शुरू कर दिए – “Are they dating?”, “Same place, same time – coincidence?”

Kriti Sanon

अफेयर की अफवाहें कोई नई बात नहीं

Kriti Sanon और Kabir Bahia के अफेयर की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। उन्हें कई बार साथ में डिनर डेट्स और फैमिली फंक्शन्स में देखा गया है। इतना ही नहीं, कबीर बहिया की फैमिली पार्टीज में भी कृति की मौजूदगी देखी गई है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट्स पर कमेंट्स करते दिखते हैं, जिससे इनकी नज़दीकियों की चर्चा और तेज़ हो जाती है।

हालांकि अभी तक दोनों ने कभी भी अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया है। न ही मीडिया में कोई बयान दिया है।

 

Kriti Sanon

वर्क फ्रंट पर बिजी हैं Kriti Sanon

पर्सनल लाइफ की गॉसिप के बीच Kriti Sanon का करियर भी ऊंचाई पर है। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘Don 3’ में कास्ट किया गया है, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। पहले इस रोल के लिए कियारा आडवाणी को लिया गया था, लेकिन उनकी मैटरनिटी ब्रेक के चलते कृति को रिप्लेसमेंट के तौर पर फाइनल किया गया है। इससे पहले भी कृति ने कई हिट फिल्में दी हैं जैसे ‘मिमी’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘लुका छुपी’।

Kriti Sanon

सोशल मीडिया पर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया

एक तरफ फैंस कृति के नए लुक्स और ट्रैवल फोटोज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग उनके रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चाएं कर रहे हैं। कोई कह रहा है – “कबीर-कृति की जोड़ी सुपरहिट है!”, तो कोई पूछ रहा है – “कब होगी इनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट?”

बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखते हैं। दीपिका-रणवीर, कैटरीना-विक्की, आलिया-रणबीर जैसे कई कपल्स ने लंबे समय तक अपने रिश्ते छिपाए रखे थे। ऐसे में कृति और कबीर की खामोशी भी शायद उसी रणनीति का हिस्सा हो।

अब देखना ये होगा कि कृति सेनन और कबीर बहिया इस रिश्ते को लेकर कब तक चुप रहते हैं या फिर आखिरकार फैंस को कोई कन्फर्मेशन देते हैं। तब तक सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज को जोड़-जोड़कर फैंस अंदाजे लगाते रहेंगे।

Also Read: Drishyam 3 पर मंडराया लीगल नोटिस का खतरा, साउथ डायरेक्टर ने Ajay Devgn को दी चेतावनी

Advertisement
Next Article