पहले तीन दिनों में कबीर सिंह ने ताबड़तोड़ कमाए इतने करोड़, टोटल धमाल को छोड़ा पीछे
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञ तरुण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने शानदार बिज़नेस किया है और इसने रिलीज के दिन 20.21 करोड़ कमाए, दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को 27.91 करोड़ का इसका बेहतर कलेक्शन रहा।
08:52 AM Jun 24, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
संदीप वंगा रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म कबीर सिंह का जादू इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर जमकर चल रहा है और फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया है और फैंस शाहिद की परफॉरमेंस से बेहद खुश है। फिल्म को यूथ फैंस का भरपूर साथ मिल रहा है।

फिल्म कबीर सिंह साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनर फिल्म बन गयी है। फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था। शनिवार और रविवार को भी फिल्म का शानदार कलेक्शन जारी रहा और फिल्म ने महज तीन दिनों में 70 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली हैं।

बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञ तरुण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने शानदार बिज़नेस किया है और इसने रिलीज के दिन 20.21 करोड़ कमाए, दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को 27.91 करोड़ का इसका बेहतर कलेक्शन रहा।

इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की बात की जाए तो कबीर सिंह चौथे नंबर पर है। इससे आगे कलंक , केसरी और पहले नंबर पर सलमान खान की फिल्म भारत है।

वहीँ इस साल की नॉन हॉलिडे ओपनिंग की बात की जाए तो फिल्म कबीर सिंह ने अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल को पीछे छोड़ दिया है जिसने अपने पहले दिन 16.50 करोड़ का बिज़नेस किया था।

फिल्म कबीर सिंह को माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है और साथ ही फिल्म को क्रिटिक से भी काफी सराहना मिल रही है। उम्मीद की जा रही है की फिल्म का कलेक्शन दुसरे हफ्ते में भी शानदार रहेगा और ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।


Join Channel