Kabul Gurudwara Blast: भारत ने अफगानिस्तान में 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को ई-वीजा प्रदान किया
काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने अफगानिस्तान में रह रहे 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को ई-वीजा दिया है।
10:32 PM Jun 19, 2022 IST | Ujjwal Jain
काबुल में गुरुद्वारे पर हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भारत ने अफगानिस्तान में रह रहे 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को ई-वीजा दिया है। सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय द्वारा 100 से अधिक ई-वीजा प्रदान किए
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इन लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वीजा ‘‘प्राथमिकता के आधार पर’’ दिया है। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी हमले में 2 की हुई थी मौत
काबुल में 18 जून को गुरुद्वारे कारते परवान में हुए आतंकी हमले में एक सिख सहित 2 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक मुस्लिम सुरक्षा गार्ड भी शामिल था। इस हमले को लेकर भारत ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने 100 से अधिक अफगान सिखों और हिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर ई-वीजा दिया है।’’ गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से, अफगानिस्तान में प्रतिद्वंद्वी सुन्नी मुस्लिम आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा 100 से अधिक ई-वीजा प्रदान किए
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इन लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वीजा ‘‘प्राथमिकता के आधार पर’’ दिया है। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी हमले में 2 की हुई थी मौत
काबुल में 18 जून को गुरुद्वारे कारते परवान में हुए आतंकी हमले में एक सिख सहित 2 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक मुस्लिम सुरक्षा गार्ड भी शामिल था। इस हमले को लेकर भारत ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने 100 से अधिक अफगान सिखों और हिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर ई-वीजा दिया है।’’ गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से, अफगानिस्तान में प्रतिद्वंद्वी सुन्नी मुस्लिम आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement