Kada Design For Women: डेली वियर में पहनने के लिए परफेक्ट हैं ऐसे सिंगल कड़े
Kada Design For Women: हर महिला को गहनों का बहुत शौक होता है। किसी को सिल्वर तो किसी को गोल्ड जूलरी पहनना पसंद होता है। हर कोई आज के वक्त में गोल्ड में इंवेस्ट करना चाहता है। बहुत सी महिलाओं को सोने के गहने पहनने का मन तो करता है, लेकिन बजट की वजह से वो अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पातीं। आज हम आपको बताएंगे की इस वेडिंग सीजन आप कैसे कम ग्राम में सुन्दर डिज़ाइन के कंगन बनवा सकते है। चलिए आपको दिखते है गोल्ड बँगलेस के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन।
Kada Design For Women: डेली वियर में पहनने के लिए परफेक्ट हैं ऐसे सिंगल कड़े
1. Gold Diamond Kada
आप चाहे तो अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और डेली वियर में पहनने के लिए इस तरह के रूबी डायमंड सिंगल कड़ा डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे कड़े डिजाइंस इन दिनों काफी चलन में है, जो डेली वियर में पहनने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
2. Kundan Kada
अगर आप भी भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं और रोजाना पहनने के लिए बैंगल्स देख रही हैं, तो आपके लिए यह सिंगल कुंदन जड़ाऊ कंगन डिजाइन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। इस तरह के कड़े को पहनकर आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ लुक को भी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बना सकती हैं।
3. Multicolour Kada
आजकल मल्टीकलर वर्क कड़ा डिजाइंस काफी ट्रेंड में है। इसे आप रोजाना भी पहन सकती है। इस डिजाइन के कड़े लड़कियां भी काफी पहन रही है। इन कड़े को आप रोजाना भी पहन सकते हैं। यह कड़ा आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे।
4. Traditional Gold Kada
गोल्ड के कंगन काफी बेसिक और ट्रेडिशनल होते हैं। इनमें डिज़ाइन्स तो बहुत आती हैं लेकिन फिर भी ये आजकल के ट्रेंड के हिसाब से नहीं होते हैं। इन्हें पुराने ज़माने में बहुत पहना जाता था। पहले के समय में इसे बड़े घर के होने की निसानी माना जाता था।
5. Temple Kada
अगर आप ऐसे कंगन बनवाना चाहती हैं, जिसे सिर्फ खास मौकों पर पहनना हो तो इसके लिए आप इन रजवाड़ी स्टाइल कंगन के डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं। भारी लहंगे और हैंडलूम साड़ियों के साथ इस तरह के कंगन काफी खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं। इसका मंदिर डिज़ाइन इसको यूनिक लुक देता है।