टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गुवाहाटी टेस्ट से पहले आई एक और बुरी खबर, गिल के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

03:18 PM Nov 21, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Kagiso Rabada Injury

Kagiso Rabada Injury: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गयी है। अब इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीका का भी एक खूंखार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसलियों की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट में भी रबाडा नहीं खेले थे और अब गुवाहाटी टेस्ट से उनकी उपलब्धता पूरी तरह खत्म हो चुकी है।

Kagiso Rabada Injury: खुद कप्तान ने किया कन्फर्म

Advertisement
Kagiso Rabada Injury

रबाडा की चोट को लेकर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने खुद पुष्टि की है। सीरीज शुरू होने से पहले ही रबाडा को पसलियों में दर्द हुआ था, जिस वजह से वो कोलकाता टेस्ट के दौरान ट्रेनिंग तक नहीं कर पाए। उम्मीद थी कि वो गुवाहाटी में वापसी कर सकते हैं, लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया कि रबाडा इस मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे।

पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

Kagiso Rabada Injury

इसके अलावा गुवाहाटी की पिच को लेकर भी बावुमा ने बड़ी बात कही। उनका कहा है कि ये एशियाई देशों की बाकि पिचों की जैसी दिख रही है, शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मददगार और बाद में स्पिनरों के लिए फायदेमंद। ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन काफी अहम होगा।

Kagiso Rabada Injury

साउथ अफ्रीका ने रबाडा के बैकअप के तौर पर लुंगी एनगिडी को स्क्वॉड में शामिल किया है। अगर पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही तो एनगिडी को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। कोलकाता टेस्ट में 30 रन से जीत हासिल करने के बाद अब गुवाहाटी में उनके पास क्लीन स्वीप करने का बड़ा मौका है।

Also Read: टीम इंडिया को छोड़ अचानक मुंबई पहुंचे शुभमन गिल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Advertisement
Next Article