कैलाश चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान चाहता है गुजरात में बने कांग्रेस की सरकार
कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने हिंदुस्तान के दो टुकड़े किए, बांग्लादेश बना, पाकिस्तान बना, और ये जम्मू कश्मीर को भी तोड़ना चाहते थे. इसलिए जम्मू कश्मीर में उन्होंने अनुच्छेद 370 लागू किया था.
03:16 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team
चुनावों के दौरान आरोप प्रत्यारोपों के बीच नेता एक दूसरे पर जमकर हमलावर दिख रहें है और इस बीच केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कल जब अम्बाजी शक्तिपीठ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुंचे थे, तो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने हिंदुस्तान के दो टुकड़े किए, बांग्लादेश बना, पाकिस्तान बना, और ये जम्मू कश्मीर को भी तोड़ना चाहते थे. इसलिए जम्मू कश्मीर में उन्होंने अनुच्छेद 370 लागू किया था. ताकि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान होंगे.एक देश में दो प्रधान कैसे हो सकते हैं. लेकिन, उस समय जवाहर लाल नेहरू जी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कर एक अलग राह बनाने का काम शुरू कर दिया।
Advertisement
देश को जोड़ने का काम सिर्फ बीजेपी कर रही
कैलाश चौधरी ने कहा- देश को जोड़ने का काम सिर्फ संघ और बीजेपी कर रही है. जबकि देश को तोड़ने का काम कांग्रेस कर रही है. ये देश में तुष्टिकरण की नीति के आधार पर बंटवारा करने का काम कर रहे हैं. ये तुष्टीकरण के लिए यात्रा निकाल रहे हैं.
सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार दिल्ली और राजस्थान में
वहीं आगे कैलाश चौधरी ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि इन्होंने अन्ना हजारे को भी धोखा दिया. अब ये सरकार दिल्ली में भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई है. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार दिल्ली और राजस्थान में हो रहा है. देश को बचाने और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बीजेपी को वोट देना है. ये पूरे विश्व का चुनाव है. हमारा पड़ोसी देश भी ये चुनाव देख रहा है. पाकिस्तान किसी सूरत में नहीं चाहता है कि गुजरात में बीजेपी की सरकार बने. वो चाहता है कि यहां पर कांग्रेस की सरकार बने. अब आपको तय करना है.
पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश
पाकिस्तान को खुश होना चाहिए या हमें खुश होना है. कहीं ऐसा ना हो कि हमारी एक छोटी सी गलती की वजह से पाकिस्तान को खुशी मिल जाए. पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है. गुजरात में बीजेपी की सरकार बन रही है. 150 से ज्यादा सीटें आ रही हैं.
Advertisement