For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कहा – "उनमें बहुत गहरी आत्मा है"

02:35 PM Jun 29, 2025 IST | Aishwarya Raj
कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की  कहा –  उनमें बहुत गहरी आत्मा है
कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कहा – "उनमें बहुत गहरी आत्मा है"

मशहूर गायक और संगीतकार कैलाश खेर, जो अपनी दिल छू लेने वाली आवाज और देशभक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें एक गहरी आत्मा है। एक टीवी चैनल के साक्षात्कार में खेर ने कहा, *"मोदी जी बहुत प्यारे लगते हैं। उनमें बहुत गहरी आत्मा है। आज तक हमारे सनातन धर्म, हमारे संतों, महापुरुषों, पवित्र स्थानों और हमारे सांस्कृतिक प्रतीकों को इतना सम्मान कभी नहीं मिला।"

ऑपरेशन सिंदूर के लिए गाना गाया था

जब उनसे ऑपरेशन सिंदूर के लिए बनाए गए उनके गीत के बारे में पूछा गया, तो खेर ने स्पष्ट किया कि यह गीत भारतीय सैनिकों के साहस और गौरव को समर्पित था। उन्होंने कहा, "मैंने भारतीयों के गर्व के लिए गाया था। यह एक ऐसा पल था जब गाना सिर्फ एक कलात्मक चुनाव नहीं, बल्कि एक जरूरत थी।"

दिल्ली चुनाव जीत पर बनाया था गीत

पद्म श्री से सम्मानित कैलाश खेर ने एक सवाल के जवाब में उस गीत का जिक्र किया, जो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर बनाया था। उन्होंने कहा, "कुछ पल ऐसे होते हैं जब अगर आप दिल्ली से हैं और इसकी समस्याओं को देखते हैं, तो आप गाना चाहेंगे। यह गीत मेरे दिल से निकला था। एक कलाकार का कर्तव्य सिर्फ गाना ही नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाना भी है।"

अन्ना हजारे के लिए गाया था, केजरीवाल के लिए नहीं

2011 में उनके एक गीत को लेकर अक्सर यह माना जाता है कि वह अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा में था, लेकिन खेर ने इसका खंडन करते हुए स्पष्ट किया, "नहीं, मैंने उनकी (केजरीवाल) प्रशंसा में नहीं गाया था। मैंने वह गाना अन्ना हजारे जी के लिए गाया था। मैं उस शख्स (केजरीवाल) को जानता तक नहीं था।"

 हर पार्टी के लिए गाया है

खेर से जब 2017 के उत्तर प्रदेश चुनावों में उनके द्वारा गाए गए विभिन्न नेताओं के गीतों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "कांग्रेस का भी गाया था, सर! क्या बात है! चारों (पार्टियों) के गाए थे।"

उन्होंने समझाया कि ये गीत किसी राजनीतिक समर्थन के लिए नहीं, बल्कि अलग-अलग समय में उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति थे। "मैंने अपने करियर की शुरुआत में हर इंसान में देवी-देवता देखे थे," उन्होंने कहा। उन्होंने आगे बताया कि ये गीत अलग-अलग समय पर बने थे, लेकिन एक साथ रिलीज हो गए।

कैलाश खेर ने साफ किया कि एक कलाकार के रूप में उनका मकसद सिर्फ संगीत के जरिए लोगों तक पहुंचना है, न कि किसी राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा देना। उनकी यह बात उनकी कला की निष्पक्षता और सच्चाई को दर्शाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×